पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 557

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-धनपतगंज

- Advertisement -

01.थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-104/21 धारा-498A/304B भा0द0वि0 व 3/4DP ACT में वांछित अभियुक्त 01.जोगेन्द्र गिरी उर्फ विकास गोस्वामी पुत्र राधेश्याम गिरी निवासी-बिनौटा,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

02.थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-98/21 धारा-342/307/323/504/506/500/501/ 188/269/भा0द0वि0 03 महामारी अधिनियम 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वांछित अभियुक्त ब्रह्मादीन पुत्र स्व0कुटुल्ली निवासी-अगाई,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0स0 166/21 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्तों (1) अमर बहादुर निषाद (2) अनिल कुमार उर्फ मुन्ना पुत्रगण दृगपाल निषाद निवासीगण ग्राम भवानीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को भवानीपुर भट्टे के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अमर बहादुर निषाद के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद होने पर मु0अ0सं0 167/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सैयद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 राजकुमार यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. कां0 पंकज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  4. का0 नीरज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  5. कां0 इन्द्रेश कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  6. कां0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना-चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 152/21 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राजू गौतम पुत्र फिरतूराम नि0- वेदुपारा थाना- लम्भुआ जनपद- सुलतानपुर को 01 अदद मो0साइकिल यूपी 44 एबी 2557 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-को0देहात
दिनांक-22.05.2021 को थाना-कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-लोदीपुर में दो सगे भाईयों के बीच पारिवारिक विवाद मे मारपीट हुई थी । जिसमें थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 231/21 धारा 307/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था, से सम्बन्धित अभियुक्त व अभियुक्ता 1. गीता मिश्रा पत्नी भारत किशोर मिश्रा, 2. भारत किशोर मिश्रा पुत्र गुरुद्दीन मिश्रा नि0- ग्राम-लोदीपुर थाना-कोतवाली देहात जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बल्दीराय से 01, थाना धनपतगंज से 04, थाना अखण्डनगर से 01, थाना बंधुवाकला से 01, थाना लम्भुआ से 03, थाना गोसाईगंज से 05 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

डकैती/लूट करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

तातोमुरैनी और रंकेडीह गांव में बड़ी संख्या में हुई मौत से स्वास्थ्य मंत्री बेखबर।

108 रेलकर्मी हुए टीकाकृत, डेढ़ सौ का स्वास्थ्य परीक्षण।

ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर प्रभारी मंत्री ने किया उदघाटन।

प्रधान की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।