डकैती/लूट करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा डकैती/लूट करने वाले 01 नफर शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
डॉ0 विपिन मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर राधेश्याम शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास सूचना पर मु0अ0सं0-190/2021 धारा 412 भा0द0वि0 से सम्बन्धित घटना दिनांक-13.05.2021 को कलिजर जनपद बांदा से पिकप वाहन से घरेलू सामान लेकर थे कि थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत हुई बरौसा बतखपुर के पास दो मोटर साइकिल सवार 06 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सामान व पिकप वाहन लूट की गयी थी । थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा जमीनी सूचना विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक-13.05.2021 को बरौसा के पास बतख के पुरवां से लूटी गयी सामान में एक अदद सिलेण्डर को बेचने की फिराक में कामतागंज रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा है । अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए आज दिनांक 24.05.2021 को 01 शातिर अभियुक्त को समय सुबह करीब 05.45 बजे भरथीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गयी सामान बरामद किया गया । पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा अपना नाम पता 01- दुर्गेश राय उर्फ शुभम पुत्र सहदेव राय निवासी- भरथीपुर, थाना- को0देहात, जनपद- सुलतानपुर, अभियुक्त दुर्गेश राय उर्फ शुभम ने पूछताछ में बताया कि दिनांक-13.05.2021 को मैं अपने साथियों के साथ एवं पिकप वाहन व सामान की लूट की थी । लूटी गयी सामान को बेचने जा रहे था कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- दुर्गेश राय उर्फ शुभम पुत्र सहदेव राय निवासी- भरथीपुर, थाना- को0देहात, जनपद- सुलतानपुर
मु0अ0सं0-190/2021 धारा 412 भा0द0वि0
बरामदगी–
1- एक अदद सिलेण्डर (इण्डेन)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 गौरव अवस्थी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
- का0 प्रिन्स पाल थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
- म0का0 बसन्ती गिरी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
तातोमुरैनी और रंकेडीह गांव में बड़ी संख्या में हुई मौत से स्वास्थ्य मंत्री बेखबर।
108 रेलकर्मी हुए टीकाकृत, डेढ़ सौ का स्वास्थ्य परीक्षण।
ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर प्रभारी मंत्री ने किया उदघाटन।
प्रधान की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।