जनपद का पहला ऑक्सीजन प्लांट शुरू,विधायक,डीएम, सीडीओ ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

0 456

- Advertisement -

अपने विधायक निधी से प्रदेश का पहला आक्सीजन प्लांट कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज प्रारंभ हुआ । इस मौके पर जिलाधिकारी रविश गुप्ता , सीडीओ अतुल वत्स , सीएमओ , पीडी सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे ।आने वाले समय में जनपद व क्षेत्रवासियों के लिए यह ऑक्सीजन प्लांट होगा उपयोगी साबित।

सुल्तानपुर में भाजपा विधायक राजेश गौतम की मेहनत आखिरकार रंग लाई। करीब 10 दिन के भीतर यहां विधायक निधि से ऑक्सिजन प्लांट लगकर तैयार हो गया है। शुरुवाती स्तर और यहां करीब 10 बेड ओर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।
गौरतलब हो कि पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना और गंभीर मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर हो रही है। इसी को देखते हुये कादीपुर के भाजपा विधायक ने बीते 24 अप्रैल को सीडीओ सुल्तानपुर को पत्र लिखकर कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की बात कही थी। इसी को लेकर 45 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिये आर्डर दिया गया। बीते 2 मई से कार्य शुरू हुआ और आज ये प्लांट कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनकर तैयार हो गया। आज कादीपुर पहुंचे विधायक राजेश गौतम जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित तमाम अधिकारियों ने उद्घाटन कर इसकी शुरुआत कर दी है। इस प्लांट से शुरुवाती स्तर पर करीब 10 बेड पर निर्बाध आक्सीजन की आपूर्ति होगी।

- Advertisement -


वर्दीधारीप्रेमिका का कारनामा,पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी के कहने पर उसके विपक्षी को अपने प्यार के झांसे में किया कैद,बाग में बुला कर साथी संग की कर दी हत्या।

विधायक कादीपुर ने डीएम, सीडीओ व सीएमओ की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर आॅक्सीजन प्लांट का फीता काटकर किया उद्घाटन।

     सुलतानपुर 12 मई/जनपद में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम की पहल से अपने विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित कराया गया, जिसका फीता काटकर उद्घाटन/शुभारम्भ विधायक कादीपुर ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी की उपस्थिति में किया। इस प्लांट के प्रारम्भ हो जाने से अब क्षेत्रीय मरीजों को आॅक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। 
    उद्घाटन अवसर पर  विधायक कादीपुर ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से आॅक्सीजन कमी को दूर करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपदांे में आॅक्सीजन प्लांट लगाये जाने के निर्देश दिये गये थे। उसी क्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अधिकारियों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया और इसके लगने से क्षेत्रीय जनता से इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, हाथों को साबुन से धुले, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा कोविड-19 के गाइड लाइन पालन करें। 
    इस अवसर पर जिलाधिकारी गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में आॅक्सीजन प्लांट के चालू हो जाने से अब कोरोना संक्रमण के मरीजों को आॅक्सीजन आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में अभी तक आॅक्सीजन के लिये अन्य जनपदों का सहारा लेना पड़ता था, अब जनपद के जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिससे अब आॅक्सीजन की कमी नहीं होने पायेगी। उन्होंने कहा कि कादीपुर में इस आॅक्सीजन प्लांट के लग जाने से क्षेत्रीय जनता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में आॅक्सीजन मिल सकेगा।   

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में स्थापित कराये गये आॅक्सीजन प्लांट 200 लीटर प्रतिदिन क्षमता का है और एक मरीज को 5-10 लीटर आॅक्सीजन की जरूरत होती है, इस प्रकार 20-30 मरीज इस प्लांट से लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि 15 बेड की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आॅक्सीजन मरीजों के लिये व्यवस्था की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में विधायक निधि से पहला प्लांट होगा, जो समय से प्रारम्भ हो गया है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

अभियुक्त ने अपनी पीआरडी प्रेमिका को हत्या कारित करने में बनाया ढाल,बाग में अधेड़ को बुला कर उतारा मौत के घाट।

जयमाल से पहले दुल्हन ने दूल्हे से पूछा दो का पहाड़ा, ना सुना पाने पर शादी से किया इनकार।