उनसे विछड़े हैं जैसे बछड़े से गैया बिछड़ी,और मेले में अपने लाल से मैया बिछड़ी,-कवि का मार्मिक कविता हो रहा वायरल।

0 607

- Advertisement -

वायरल वीडियो में शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कवि ने एक मार्मिक कविता प्रस्तुत किया है जो बिभिन्न शोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ है यह वीडियो कहाँ का है जानकारी नही मिल पाई है लेकिन कमेंट बॉक्स में यूजर ने लिखा है कि संजय सिंह जी को सुंदर कविता की रचना के लिए … साथ में भाव विभोर करने वाली आवाज में प्रस्तुत करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद। गीत प्रस्तुत है आप भी देखे।

- Advertisement -


शहर में आये तो वह खाना भूल गए, गावो में साथ चौके पर खाना सब भूल गए।कवि का मार्मिक कविता हुआ वायरल।

शहर में आये तो वह खाना भूल गए, गावो में साथ चौके पर खाना सब भूल गए।कवि का मार्मिक कविता हुआ वायरल।

सरकार के फरमान को एक व्यक्ति द्वारा गांव में की जा कर मुनादी का दिलचस्प वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल