प्रदेश सरकार के दावों की खुली पोल,विजयी जुलूस के साथ हुई फायरिंग, #वीडियोवायरल

0 465

- Advertisement -

प्रदेश सरकार के शख्त आदेश के बाद भी कई जनपदों में प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस निकाला,योगी सरकार की दावो की पोल खोलती हुई वीडियो वायरल, अब देखना है कि क्या होती हैं कार्यवाही।

lakhimpurkheri जनपद से हुआ वीडियोवायरल।बताय जा रहा है कि यह वीडियो जनपद के थाना पसगवां ग्राम सभा कलुआ जिला लखीमपुर खीरी का हैं और विभिन्न शोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि जीत के बाद प्रत्याशी फूल मालाओं से लदा वाहन से फायर कर रहा है। लाख दावो के बाद और शासन के सख्त आदेश के बाद भी विजयी जुलूस निकाल कर फायरिंग की जा रही है। वही वीडियो पोस्ट होने के बाद शोशल साइट पर एक यूजर ने लिखा प्रशासन देख कर भी मूक दर्शक बना हुआ है।

- Advertisement -


#विजयीजुलूस के साथ #प्रत्याशी ने की जम कर #फायरिंग,हुआ #वीडियोवायरल

विजयीजुलूस के साथ #प्रत्याशी ने की जम कर #फायरिंग,हुआ #वीडियोवायरल