विधायक जी छोड़िये गा नही,बड़ी से बड़ी करवाइयेगा कार्यवाही, पति का नाम कटने पर बोली विधायक की पत्नी रेखा द्विवेदी ।

0 1,012

- Advertisement -

सुल्तानपुर में लंभुआ विधानसभा से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी का नाम ही मतदाता सूची से गायब है। ये जानकारी तब हुई जब वे आज सुबह मतदान करने के लिये बूथ ओर पहुंचे। हलांकि उनकी पत्नी का नाम सूची में है और उन्होंने मतदान भी किया।

- Advertisement -


#विधायक देवमणि दृवेदी पंचायत चुनाव में देने पहुंचे बूथ पर वोट,वोटर लिस्ट से नाम रहा नदारद।

दरअसल सुल्तानपुर में आज त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान हो रहा है। इसी कड़ी में लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी पानी पत्नी रेखा द्विवेदी के साथ लंभुआ के सूर्यभान पट्टी गांव के बूथ नम्बर 127 पर पहुंचे थे। इस दौरान जब वोटर लिस्ट खंगालनी शुरू हुई तो वे हैरान रह गए। दरअसल मतदाता सूची से विधायक जी का नाम नदारद था। हलांकि उनकी पत्नी रेखा द्विवेदी का नाम वोटर लिस्ट में होने और मतदान किया वहीं विधायक देवमणि द्विवेदी को बैरंग वापस लौटना पड़ा। विधायक जी ने साफ कहा कि जो भी लोग इसके लिये दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि एक वोट से प्रत्याशी की जीत हार होती है। लिहाजा एक एक वोट महत्वपूर्ण है। लिहाजा वोट न देने पर उनका दर्द छलक उठा।

बाइट- देवमणि द्विवेदी- भाजपा विधायक लंभुआ


मास्क लगाने को लेकर पुलिस ने क्या रोका महिला की गाड़ी,कहा औकात में रहो तुम्हारे PM-CM चने बेचते नजर