पुलिस डायरी से,जनपद में कितनों पर हुई कार्यवाही देखे रिपोर्ट।
[ यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
थाना– बल्दीराय
पीआरबी-2841
इवेंट नंबर– 112470
दिनांक-12-04-2021
समय– 22:12
घटनास्थल-भवानीगढ़ नियर बाई पवन ढाबा
घटना का प्रकार– एक्सीडेंट की सूचना
Caller सुनील कुमार मोबाइल नंबर 8382975939
कृत कार्यवाही– पीआरबी 2841 अपने निर्धारित पॉइंट पर थी तभी एमडीटी पर सूचना मिली कि एक एक्सीडेंट हो गया जिसमें 3 लोग घायल हैं 2 लोग नीचे फंसे हुए हैं पीआरबी कर्मचारी अल्प समय में अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर देखा कि एक तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे दो व्यक्ति फंसे हुए थे दो व्यक्तियों को वहां मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय भेजा गया पीआरबी की मौजूदगी से व तत्परता से उन व्यक्तियों की जान बचाई।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ–
कमांडर-उप निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला
सब कमांडर– कांस्टेबल त्रिवेश कुमार 8868921616
पायलट-बद्रीनाथ पांडे
[यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी– 2828
थाना– कादीपुर
इवेंट नंबर*-11096
*दिनांक*-12-04-2021
*समय*-21:03
घटनास्थल– अलदमऊ नूरपुर कॉलर चंद्र देव मोबाइल नंबर 7705947750
कृत कार्रवाई-पीआरबी अपने निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थी तभी कॉलर चंद्रदेव के द्वारा 112 पर सूचना दिया गया कि विपिन कुमार और रामचंद्र की लड़ाई हुई है रामचेत पेड़ पर चढ़ गए हैं और जान देने की धमकी दे रहे हैं इस सूचना पर पीआरबी 2828 के कर्मचारी का तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा कि रामचेत नाम का व्यक्ति जो पेड़ पर चढ़ा हुआ था पीआरबी स्टाफ उस व्यक्ति से बात की हुई तो पता चला कि व्यक्ति अपने परिवार से नाराज होकर लड़ाई झगड़ा किया और नाराज होकर पेड़ पर चढ़ गया पीआरबी स्टाफ द्वारा काफी समझा-बुझाकर काफी समय के बाद पेड़ से उतारकर भोजन कराया गया व परिवार जन को उस व्यक्ति को हिदायत दी गई दोबारा ऐसा ना करें।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ–
कमांडर– हेड कांस्टेबल रामाधार राम मोबाइल नंबर 7905772088
सब कमांडर– महिला कॉन्स्टेबल रेखा कुमारी मोबाइल नंबर 6307713148
महिला कॉन्स्टेबल प्रीति यादव
7398402696
पायलट-कांस्टेबल सूरज कुमार
[
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-13.04.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना-कोतवाली नगर
01.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त 01.अनिल यादव पुत्र शंकर लाल यादव निवासी-काशीराम कालोनी,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद तमंचा 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-332/21 धारा-3/25AACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।
02.थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त समीर खान पुत्र अब्दुल निवासी-तिलौरी,थाना-लालगंज,जनपद-प्रतापगढ़ को 11 अदद ATM के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-333/21 धारा-419/420/467/468/471भा0द0वि0 पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-हलियापुर
थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर 01.भोला नाथ गुप्ता पुत्र स्व0गजोधर गुप्ता 02.नरेश चन्द्र उपाध्याय पुत्र राम सुरेश उपाध्याय निवासीगण-पिपरी,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर को बिना परमिशन के बुलोरो वाहन संख्या-UP44T7925 से प्रचार करते हुये पाया गया जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-52/21 धारा-171H/188भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी व बुलोरो वाहन को सीज किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थना-लम्भुआ से 01 व्यक्ति को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सुबह दूध विक्रेता की पीट पीटकर हुई हत्या,पुलिस मानना जमीनी रंजिश या कही कुछ और तो नही,देखे क्या है पूरा मामला।
#पंचायतचुनाव को लेकर पुलिस बल पहुँची गांव में,देखे क्या है मामला।