दिन दहाड़े की गई फायरिंग मामले आधा दर्जन के ऊपर लोग गिरफ्तार,फायरिंग का लाईव वीडियो हुआ था वायरल।

0 471

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा दौरान क्षेत्र भ्रमण से गारवपुर तिराहे के पास से 1 नफर अभि0 द्वारिका प्रसाद दूबे पुत्र राम आधार दूबे नि0 राजा उमरी थाना चांदा जनपद सुलतानपुर सम्बंधित मु0अ0स0 115/21 धारा 323/504/506/307/34 भा0द0वि0 में गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगणः
1 द्वारिका प्रसाद दूबे पुत्र राम आधार दूबे नि0 राजा उमरी थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

पूरी खबर समझने के लिए देखे नीचे वीडियो की पूरी खबर


जमीनी रंजिश में गोली चलने से दर्जनों के ऊपर हुए घायल,देखे फायरिंग करने का लाईव वीडियो।

थाना करौदीकलां
प्रभारी निरीक्षक करौदीकलां के नेतृत्व में थाना करौदीकला पुलिस द्वारा कल दिनांक-21.04.2021 को मेवपुर बरचौली में हुई घटना के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/21 धारा 147/148/149/307/452/506 भादवि व 27/30 आयुध अधि0 के अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिनके पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद लाइसेंसी रायफल 315 बोर व एक अदद नाजायज देशी रायफल 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना स्थल से 19 अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । बरामद नाजायज असलहा के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया ।अभियुक्तगण को जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.जितेन्द्र प्रताप सिंह रामनेत सिंह
2.अमित कुमार सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह

  1. सचिन सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह
  2. सुमित सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह
  3. जितेन्द्र सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह
  4. विपिन सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह
  5. शालू सिंह पुत्री जितेन्द्र प्रताप सिंह नि0गण ग्राम मेवपुर बरचौली थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 श्री प्रेम सिंह
  2. उ0नि0 श्री रन बहादुर सिंह
    3- अन्य हमराहीगण

फिर चली गोली,कई हुए घायल।

थाना मोतिगरपुर
प्रभारी निरीक्षक मोतिगरपुर के नेतृत्व में थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 01 ऩफर वारन्टी अभियुक्त सुरेश विश्वकर्मा पुत्र राजाराम निवासी बेलहरी थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-दोस्तपुर से 04, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 02, थाना धनपतगंज से 04, थाना गोसाईगंज सें 10, थाना लम्भुआ से 04 कुल 26 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


[ पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में कोविड-19 से बचाव हेतु चलाये जा रहे जागरुकता एवं चैकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व नगर सर्किल में जागरुकता एवं चैकिंग अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है साथ कोरोना वायरस के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं आदेश-निर्देशों के उल्लंघन एवं मास्क न लगाने एवं सावर्जनिक स्थान पर थूकने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 205 व्यक्तियों का चालान किया गया, नाइट कर्फ्यू का उल्लघऩ करने वालो 04 व्यक्तियों तथा कंटेनमेंट जोन में अनावश्यक रुप से घूमने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । जनपदवासियों से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं आदेश-निर्देशों का पालन करें।


बेतहाशा भाग रहे डंफर ने बाईक सवार को मारी टक्कर,100मी.घिसटने के बाद लगी डम्फर व बाईक में आग।एक की जल कर हुई मौत।