जनपद में दो स्थानों पर हो रहा है चुनाव ,स्थल से 08 किमी० की परिधि में शराब की दुकान रहेगी पूर्णतया बन्द।

0 286

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

    सुलतानपुर 25 अप्रैल/ जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया कि विकास खण्ड कुड़वार के ग्राम पंचायत रंकेडीह विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्राम पंचायत फर्मापुर तथा विकास खण्ड धनपतगंज के ग्राम पंचायत मायंग में  29 अप्रैल, 2021

को पुर्नमतदान होना है। लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा
मतदाता निर्भीकता से अपने मत का प्रयोग कर सके और निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष शान्तिपूर्वक और
निर्विध्न ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी, सुलतानपुर उ0प्र0 लोक प्रतिनिधित्व-1951 की धारा-135 (ग) के खण्ड-(एक) में यथा उपबन्धित प्राविधान के अनुसार तथा संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये 29 अप्रैल, 2021 को उक्त मतदान स्थलों से 08 किमी० की परिधि में आबकारी दुकानों को पूर्णतया बन्द रखे जाने एवं मादक वस्तुओं के उपयोग को प्रतिबन्धित / नियंत्रित किये जाने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि उपरोक्त बंदी के लिये अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नही होगा। जिला आबकारी अधिकारी उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। आदेश की अवहेलना करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

बिना भीगे ही यह तरकीब अपनाई और नदी के उस पार हो गया।

कोरोना संक्रमण से जूझ रही जनता को दो माह के लिए मिलेगा फ्री राशन, राहत भरी खबर।