उनुरखा में युवा और वृद्ध मतदाताओं में दिखा उत्साह
उनुरखा में युवा और वृद्ध मतदाताओं में दिखा उत्साह
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में उनुरखा में सवेदनशील मतदाता केन्द्र संस्कृत महाविद्यालय उनुरखा में मतदान पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदाताओं में जागरूकता दिख रही है मतदान करने में असमर्थ युवा मतदाता को पीठासीन अधिकारी से अनुमति लेकर कार के माध्यम से मतदान स्थल ले आया गया और सहयोगी की सहायता से मतदाता का मतदान कराया गया।तो वहीं वृद्ध मतदाता जो चलने में असमर्थ हैं उनका उत्साह मतदान करने के लिए दिखा वृद्ध मतदाता उन मतदाताओं से उन मतदाताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो घर में बैठे रहते हैं और कहते हैं कि कौन जाये वोट करने कुछ मिलने जुलने का नहीं है वृद्ध मतदाता ने कहा कि हमें अपने गाँव का मुखिया चुनने के लिए यही एक मौका मिलता है जिसे हमें खोना नहीं चाहिए और जो सच्चा ईमानदार और पढ़ा लिखा हो जिसके अंदर गाँव के विकास की भावना हो उसी को अपना मुखिया चुनना चाहिए।वहीं कई युवाओं ने अपना पहला मतदान किया। उनुरखा मतदान केंद्र संवेदन शील होने की वजह से प्रशाशन ने सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे मतदान शांति पूर्ण कराया जा सके।
उनुरखा में वृद्ध महिला मतदाता ने भी किये मतदान👆
विधायक जी छोड़िये गा नही,बड़ी से बड़ी करवाइयेगा कार्यवाही, पति का नाम कटने पर बोली विधायक की पत्नी रेखा द्विवेदी।
मास्क लगाने को लेकर पुलिस ने क्या रोका महिला की गाड़ी,कहा औकात में रहो तुम्हारे PM-CM चने बेचते नजर।