DGP मुक्तेश्वर पांडेय का कोरोनो पर पुलिस को दी गई सख्त चेतावनी,इस वक्त डंडा चलाने का नही है इस वक्त सेवा कर के लोगों का दिल जीतने का वक्त ।
कोरोना महामारी में एक तरफ जनता अपने परिवार को खो रही हैं तो दूसरी तरफ रही सही कसर पुलिस वाले सख्ती के नाम पर पूरी कर दे रहे हैं,लेकिन इस वक्त बिहार प्रदेश के पटना DGP मुक्तेश्वर पांडेय का कोरोनो पर पुलिस को दी गई सख्त चेतावनी ने आम लोगो को राहत की सांस दी है ।DGP के इस बयान पर शोषल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। और DGP के इस बयान पर जनता में उनकी प्रसंसा भी देखी जा रही है, निजी चैनल में दिए बयान में उन्होंने पुलिस बल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस को कहता हूँ भाई निर्दोष को मत मारो,फिक्स टाइम में कोई झोला ले के सब्जी लेने जा रहा है तो उसको क्यों मरोगे भोड़ लगा कर नही जाना है कोई प्रिकीप्शन लेकर दवा लेने जा रहा है तो उसको क्यो मरोगे इस वक्त डंडा चलाने का नही है इस वक्त सेवा कर के लोगों का दिल जीतने का वक्त है लोग बहुत परेशान हैं ।ग्राउंड पर जो हमारे सिपाही हैं उनको अपने दिमाक अपनी बुद्धि से काम लेना चाहिए तुम कोई एम्बुलेंस ले के जा रहा है तो उसके ड्राइबर को क्यों मारोगे, मारने का लाइसेंस थोड़े दिया गया है आप को,कोई लाफुवा गिरी करते बदमासी कर रहे ,तो कोई जान बूझ कर गाड़ी की स्पीड चेक करने के लिए बेवजह निकले हैं तो इन लोगो पर जिस लेबल की सख्ती हो सके कीजिए लेकिन निर्दोष व्यक्ति पर एक तमाचा नही लगना चाहिए यह पुलिस स्टेट नही है यह डेमोक्रेटिक स्टेट है हमारी जनता मालिक है।
पुलिस को इस वक्त डंडा चलाने का वक्त नही है इस वक्त सेवा कर के लोगों के दिल जीतने का समय है-डीजीपी।
बिना भीगे ही यह तरकीब अपनाई और नदी के उस पार हो गया।