हत्या की घटना से ग्रमीणों ने लगाया जाम।

0 331

- Advertisement -

हत्या की घटना से ग्रमीणों ने लगया जाम

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

कादीपुर के सूरापुर का मामला सोमवार की रात विजेथुआ निवासी अभिषेक पाण्डे पर धार दार चाकू से हमला किया गया हालात गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया आज सुबह अभिषेक की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में सन्नटा छा गया 17 साल का लड़का जो अभी अपनी मंजिल की तरफ बढ़ ही रहा था जिसका न किसी से विवाद न कोई दुश्म अचानक रात में हमला होता है और चार दिन बाद मौत हो जाती है मौत की खबर से ग्रामीणों का क्रोध आसमान छू गया सूरापुर चौक को सुबह 10 बजे से रस्सी की सहायता से चारों तरफ ब्लॉक कर दिया अभी लगभग 6 घंटे से भी अधिक हो गए जाम को लेकिन अभी जाम खुलने के कोई चांस नहीं दिख रहे ग्रामीणों की मांग है कि शव शाम तक आये उससे पहले प्रशाशन आरोपियों को पकड़ कर सामने ले आये नही तो शव को चौक पर रख कर जाम किया जायेगा तब प्रशाशन की एक भी नहीं सुनी जायेगी भरी संख्या में पुलिस भी तैनात है ।


#पंचायतचुनाव,प्रधान प्रत्याशी की पीट कर की गई हत्या,कई लोगो का अस्पताल में चल रहा है इलाज।


थाना में घुस कर तांडव करने का गोंडा के #भाजपाजिलाध्यक्ष का हुआ #वीडियोवायरल?