राष्ट्रीय लोक अदालत अब 08 मई को।
राष्ट्रीय लोक अदालत अब 08 मई को।
सुलतानपुर 03 अप्रैल/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश संतोष राय के आदेशानुसार शनिवार को अपर जिला न्यायाधीश सुल्तानपुर अनुराग कुरील की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सतीश कुमार मगन एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर श्री शशि कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी जनपद सुल्तानपुर एवं अमेठी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमे अपर जिलाधिकारी सुल्तानपुर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार सदर जितेंद्र कुमार गौतम तथा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे।
इस बैठक में 10 अप्रैल 20 21 के स्थान पर 8 मई 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार अधिक से अधिक वादांे को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#पंचायतचुनाव में #पुलिसवेरिफिकेशन करना अनिवार्य है कि नही,#जिलाधिकारी का आया बड़ा बयान,क्या क्या लगने हैं #डाकुमेंट,देखे पूरी खबर।
पुलिस टीम की मुठभेड़ में आधा दर्जन से ज्यादा गौकस तस्कर गिरफ्तार, असलहा समेत लक्ज़री गाड़ी बरामद।