मतदान कार्मिकों के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में 87 अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ FIR होगी दर्ज।
सदस्य जिला पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों को वाहन पास कराने होंगे निर्गत-डीएम।
सुलतानपुर 10 अप्रैल/राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में लड़ने वाले उम्मीदवारों को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता द्वारा निम्न शर्तों के अनुसार सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को वाहन पास निर्गत करने के लिये निर्वाचन अधिकारी(आर0ओ0), सदस्य जिला पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों को वाहन पास निर्गत करने के लिये अपने क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत का कार्य क्षेत्र अपेक्षाकृत बड़ा होने के लिये इन उम्मीदवारों को मतदान दिवसके पूर्व प्रचार के लिये तथा मतदान दिवस पर मतदान स्थलों पर भ्रमण के लिये एक वाहन की अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार के निर्वाचन अभिकर्ता आवंटित वाहन को प्रचार हेतु उपयोग कर सकेंगे तथा अपने नियुक्ति पत्र पर प्रमाणित फोटो भी चस्पा करेंगे, ताकि उम्मीदवार के वाहन पर चेकिंग के समय उनका सत्यापन हो सके। उम्मीदवार के वाहन पर आगे के शीशे पर उम्मीदवार का नाम, वार्ड संख्या के नाम की मोटे अक्षरों या प्रिण्टेड सिलिप चिपकानी आवश्यक होगी।
उन्होंने बताया कि चूंकि प्रधान ग्राम पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र बड़ा नहीं होता है। फलस्वरूप प्रधान तथा सदस्य ग्राम के उम्मीदवारों को किसी भी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय दिन प्रशिक्षण हुआ आयोजित।
मतदान कार्मिकों के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में 87 अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ एफ0आई0आर0 होगी दर्ज।
सुलतानपुर 10 अप्रैल/त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगे मतदान कार्मिकों के द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण स्टेला मेरिस कान्वेंट स्कूल नरायनपुर सुलतानपुर में प्रातः 10 बजे प्रारम्भ किया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण कर मतदान कार्मिकों से स्पिलिट बूथ, टेण्डर वोट, चैलेंज वोट, मतपत्र लेखा आदि पर प्रश्नोत्तर भी किया। उन्होंने कहा कि यू ट्यूब पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न वीडियो अपलोड किए गए हैं, इसे आप सभी अवश्य देंखे। आप सभी को जो हैण्ड आउट दिया गया है उसमें यूट्यूब का लिंक दिया गया है, जिसे सभी मतदान कार्मिक देख लें और पूरी तरह से समझ लें, ताकि मतदान के दौरान किसी को किसी भी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न हो।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(मतदान कार्मिक) अतुल वत्स ने सभी मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि आप सभी मतदान कार्मिकों से स्पिलिट बूथ, मतपत्र लेखा, मतपेटी सील करना, पीठासीन डायरी, मतदान कार्मिकों के कार्य व दायित्व, मतदान सामग्री का मिलान, मतदान अभिकर्ता नियुक्ति, कम्पेनियन आदि पर चर्चा करें तथा इन टापिक से संबंधित वीडियो भी दिखायें। उन्होंने प्रत्येक कमरे में जाकर चल रही ट्रेनिंग की व्यवस्था व प्रशिक्षण के गुणवत्ता का जायजा लेते हुए बताया कि प्रशिक्षण निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कक्ष संख्या 4 में जाकर प्रतिभागियों से 10 प्रश्न पूंछा। प्रतिभागियों ने सभी प्रश्नों का सही जवाब दिया। सीडीओ ने मास्टर ट्रेनर रणधीर सिंह की प्रशंसा की।
जिला विकास अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी(मतदान कार्मिक)/मास्टर ट्रेनर, डा0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्येक कि प्रत्येक पाली में 1200-1200 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों को हैण्ड आउट दिया गया है। प्रशिक्षण के अंत में प्रश्नावली के माध्यम से फीडबैक भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर पूरी तैयारी के साथ प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में कुल 87 कार्मिक अनुपस्थित रहे, इनके खिलाफ एफ0आई0आर0 किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय व सुनील सिंह द्वारा सभी कमरों में प्रोजेक्टर व वीडियो के माध्यम से सुचारू रुप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिभागियों के शंकाओं व पूछे जा रहे प्रश्नों का समाधान भी किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह द्वारा प्रशिक्षण के व्यवस्था की सतत् निगरानी की जा रही है। उनके द्वारा दोनों पालियों के दौरान प्रत्येक कमरे में जाकर प्रशिक्षण के संचालन की गुणवत्ता सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डा0 शरद सिंह, रणवीर सिंह, जलालुद्दीन, रणधीर सिंह, संतराम, जगन्नाथ रावत, डा0 हरिओम, शरद चतुर्वेदी, शैलेश सुनील वरनवाल, संजय मिश्रा, प्रदीप भार्गव, विनय प्रजापति, अकबाल खां आदि सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।
[ एडीएम(वि0/रा0) ने व्यूटी थेरेपिस्ट व फैशन डिजाइनिंग के प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किये ड्रेस किट
सुलतानपुर 10 अप्रैल/दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण के 100 प्रशिक्षणार्थियों को आज अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमाकांत त्रिपाठी व डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने ड्रेस व किट वितरित किये। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस व्यवसायिक प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार करें और स्वावलंबी बनें।
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) त्रिपाठी ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब तबके के लोगो को रोजगार मुहैया कराने की दृष्टि से विभिन्न व्यावसायिक विषयों का प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं। सभी लोग इस व्यवसायिक प्रशिक्षण के पश्चात अपना रोजगार करें और स्वावलंबी बनें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी(डूडा) सुनीता सिंह ने बालिकाओं, महिलाओं से प्रशिक्षण की जानकारी ली और कहा कि वह पूरे मन से प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्षता हासिल करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप योजना का उद्देश्य पूरा हो सके। इससे पहले सेंटर की छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से शहर में प्रताप सेवा समिति व्यूटी थेरेपिस्ट व मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्युट (एम टी आई) फैशन डिजाइनिंग का बालिकाओं व महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा हैं। आज इन प्रशिक्षणार्थियों को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमाकांत त्रिपाठी व डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने ड्रेस व किट वितरित कियें। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा ने किया।
इस अवसर पर डूडा के सीएमएम अभिनव बाजपेई, रितेश कुमार, एमटीआई के डायरेक्टर सरवर रहमान, प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही, दोनो सेंटर प्रभारी मीरा देवी, सत्य प्रकाश गुप्ता व प्रवीन अग्रवाल पिन्टू, कृपा शंकर गुप्ता, राजन सिंह, सीमा श्रीवास्तव, प्रशिक्षका शिल्पा कौशल, सुनीता कौशल आदि की उपस्थिति में ड्रेस वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
जीजा की सुने पुलिस की जुबानी,साली को मारने की क्या थी कहानी,देखे पूरी खबर।
कोरोनो अवेर्नेस के लिए पहुँची मजिस्ट्रेट व पुलिस की टीम से दुकानदार भिड़ा, कहा मुझे लेकर जाओगे तो मैं आप को लेकर जाऊंगा, हुआ वीडियो वायरल, देखे पूरी खबर।