पुलिस डायरी से,पुलिस ने बिना परमिशन के चल रही महिला प्रत्याशी के वाहन को किया सीज,हुआ मुकदमा दर्ज।
बिना परमीशन के चुनाव प्रचार कर रही बोलोरो सीज
जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सुल्तानपुर-धम्मौर थानाध्यक्ष रविकुमार सिंह पुलिस टीम द्वारा धारा 171H/188 भादवि से सम्बन्धित एक बोलेरो वाहन सख्या-UP 44 AB 5876 जो बिना परमीशन के वाहन से प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव निवासी बहलोलपुर,थाना-धम्मौर के कार्यकर्ता द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।मौके पर प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा गाड़ी सीज किया गया।
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.04.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना-धनपतगंज
थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त निजाम बेग पुत्र बकरीदी निवासी-बहेरी,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर को मय 260 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-34/21 धारा-8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-धम्मौर
01.थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-100/2021 धारा-171H/188 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक अदद गाड़ी बोलेरो वाहन सख्या-UP44AB5876 जो बिना परमीशन के वाहन से प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव निवासी- बहलोलपुर, थाना-धम्मौर, जनपद-सुलतानपुर के कार्यकर्ता द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था । मौके पर प्रत्याशी कंचन यादव पत्नी बृजेश यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा गाड़ी सीज किया गया ।
02.थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्त अबुजर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी-हसनपुर कदमरसूल, थाना-बन्धुआकलां, जनपद-सुलतानपुर व अभियुक्त नियाज अहमद पुत्र मो0 हनीफ निवासी-दरियापुर, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुलतानपुर को मय 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-101/21 व मु0अ0सं0-102/21 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर जिला विधिक कार्यवाही की गयी ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चाँदा से 04,थाना-जयसिंहपुर से 01,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-कादीपुर से 05,थाना-दोस्तपुर से 01,थाना-मोतिगरपुर से 01 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#परधानी लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर पुलिस करने वाली है बड़ी कार्यवाही,देखे क्या है पूरी बात।