पंचायत चुनाव में एसओ अमरेंद्र बहादुर सिंह की बड़ी कार्यवाही,सैकड़ों पाउच देशी शराब लग्ज़री वाहन से बरामद।

0 929

- Advertisement -

कूरेभार पुलिस की बड़ी कार्यवाही।आगामी पँचायत चुनाव को लेकर कूरेभार पुलिस है सतर्क।कूरेभार एसओ अमरेन्द्र बहादुर सिंह के ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते अराजक तत्वो में मचा हड़कम्प।कूरेभार पुलिस चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में बरामद की देसी शराब।प्रधान पद प्रत्याशी के स्विपट डिजायर कार U P- 44 AZ 0094 से बरामद की गई देशी शराब।चेकिंग के दौरान 18000 रुपये नगद ,स्टॉक रजि0 किया बरामद।

कूरेभार पुलिस ने थाने में प्रेसवार्ता करने के बाद जारी किया प्रेसनोट जनपद-सुलतानपुर दिनांक-16.04.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बार्डर चेकिंग/तलाश वांछित अपराधी / रोकथाम जुर्म जरायम व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर/ क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिहं मय हमराह हे0का0 मो0 जावेद व आरक्षी चालक शिवनरायन यादव द्वारा दिनांक 15.04.2021 को कस्बा कूरेभार जनपद सुलतानपुर से 03 नफर अभियुक्तगण 01.राम लोचन वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा निवासी जफराबाद थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर 02. बालचन्द्र वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी ग्राम फुलौना थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 03.सोनू पाठक पुत्र स्व0 अवधेश कुमार पाठक निवासी ग्राम धौकल पाठक पुरवा बौरहवा बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर को जनता को पंचायत चुनाव जीतने के लिये प्रलोभन देने,कोरोना गाइड लाइन,आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने, शराब का वितरण करने के सम्बन्ध में मय 221 पाउच देशी शराब ,18000/- रु0 नकद, स्टाक रजि,पर्चा रजि0 शराब ठेका व कार स्विफ्ट डिजायर्ड नं0 UP 44 AZ 0094 के गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/21 धारा-171च,186,269,270,419,420 व धारा 3 महामारी अधि0 व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 धारा 60/72 आब. अधि0 पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी- 221 पाउच देशी शराब(200 ml) ,18000/- रु0 नकद, स्टाक रजि व पर्चा रजि0 शराब ठेका व कार स्विफ्ट डिजायर्ड नं0 UP 44 AZ 0094

नाम पता अभियुक्त
1.राम लोचन वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा निवासी जफराबाद थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

  1. बालचन्द्र वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी ग्राम फुलौना थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 3.सोनू पाठक पुत्र स्व0 अवधेश कुमार पाठक निवासी ग्राम धौकल पाठक पुरवा बौरहवा बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिहं
  2. हे0का0 मो0जावेद
  3. आ0चालक शिवनरायन यादव


#पंचायतचुनाव,प्रधान प्रत्याशी की पीट कर की गई हत्या,कई लोगो का अस्पताल में चल रहा है इलाज।


थाना में घुस कर तांडव करने का गोंडा के #भाजपाजिलाध्यक्ष का हुआ #वीडियोवायरल?