अखण्डनगर ग्राम पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र कितने अवैध,वैध,देखे विवरण।

0 322

- Advertisement -

निर्मला देवी निर्विरोध बी डी सी घोषित हुई

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्डनगर क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 40 उड़री से निर्मला देवी पत्नी जोखू निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित घोषित हुई।
गाँव के लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई।

- Advertisement -

अखण्डनगर ग्राम पंचायत चुनाव का विवरण

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

अखण्ड नगर निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार गौतम के अनुसार कुल 74
ग्राम पंचायत के लिए कुल नामाकंन पत्र जमा 764,अवैध 4 ,वैध 760,वापस144 , शेष नामाकंन पत्र 616
बीडीसी कुल 84 क्षेत्रपंचायत सदस्य हेतु , नामाकंन पत्र जमा 450, अवैध 6 , वैध 444, वापस 19 कुल शेष नामाकंन पत्र 425
ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कुल नामाकंन799, अवैध 80, वैध 699, वापस 12, शेष नामाकंन पत्र 687 । विकास क्षेत्र अखण्डनगर में बीडीसी वार्ड संख्या 21 रतनपुर वारीसहिजन से एक प्रत्याशी शिव कुमारी उपाध्याय पत्नी राजप्रसाद उपाध्याय, वार्ड संख्या36. हरथुआबभनपुर से करिश्मा गौतम पत्नी राजेश गौतम का चार अन्य प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापस लेने एवं वार्ड संख्या 40 उड़री से निर्मला देवी पत्नी जोखू का तीन नामाकंन पत्र अवैध होने के कारण शेष हैं जिनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हैकिन्तु परिमाण की घोषणा एवं प्रमाण पत्र का विवरण का कार्य गणना की तिथि को ही किया जाएगा।


जब सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे ऊँचा और बड़ा तिरंगा लहराया,तब..


#पंचायतचुनाव में जनपद में कितने #उम्मीदवारों पर मुकदमों की गिरी गाज, देखे यह रिपोर्ट।


#रात्रीकोरोनो कर्फ्यू का जनपद में हुआ ऐलान,देखे पूरी रिपोर्ट।