संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर 45 वर्षीय महिला का मिला शव, पुलिस जुटी कार्यवाई में

0 180

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-

संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर 45 वर्षीय महिला का मिला शव, पुलिस जुटी कार्यवाई में

- Advertisement -

कूरेभार थाना क्षेत्र के प्रयागराज अयोध्या रेलमार्ग पर सैदखानपुर गांव के समीप रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 45 वर्षीय महिला की लाश दिखने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुची कूरेभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुटी है।मृतक महिला की पहचान शांति उर्फ सुकमा 45 वर्ष पत्नी अमर जीत निवासी ईसुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला कूरेभार थाना क्षेत्र के सागर का पुरवा थाना कूरेभार में अपने रिश्तेदार राम केवल के यहां दवा करवाने के लिए आई थी।ग्रामीणों की माने तो महिला का मानसिंक संतुलन ठीक नही रहता है।मृतक का पति दिल्ली में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।मृतक महिला के तीन बच्चों के सिर से अब माँ का साया उठ गया है।कूरेभार थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की मानसिक दशा ठीक नही चल रही थी,वह अपने ननद के यहां सागर का पुरवां कूरेभार में दवा इलाज के लिए आई थी।बीती रात घर से कहीं चली गई,जिसकी लाश रेलवे ट्रैक पर रविवार को मिली है।शव का पंचनामा करवाते हुए विधिक कार्यवाई की जा रही है।


करोड़ो के मास्क पीपीई किट घोटाले पर किसी को बख्सा नही जाएगा होगी कड़ी कार्यवाही-बृजेश पाठक


पुलिस टीम की मुठभेड़ में आधा दर्जन से ज्यादा गौकस तस्कर गिरफ्तार, असलहा समेत लक्ज़री गाड़ी बरामद।