भटकौली गांव में मतदान के दौरान चली गोली में नामजद अभियुक्त को कूरेभार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0 483

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-21.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर डा0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एव अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष कूरेभार अमरेन्द्र बहादुर सिह एवं पुलिस टीम को थाना कूरेभार के मु0अ0सं0 138/21 धारा 147,148,149,307,504,506 भा0द0वि0 मे नामजद एवं वाछित अभियुक्त 1. महेश नारायण सिंह पुत्र ओम प्रभावत सिंह निवासी भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 2. गुड्डू सिंह उर्फ ज्ञान सिंह पुत्र राजनरायन सिंह नि0 मोहिनीपुर थाना मऊआईमा प्रयागराज को घटना मे प्रयुक्त लाइसेन्सी पिस्टल 32 बोर सहित गरथौली मन्दिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पायी गयी । उपरोक्त मुकदमे का घटनाक्रम इस प्रकार है दिनांक 19.04.2021 को ग्राम भटकोली प्राइमरी पाठशाला में मतदान के दौरान नामजद अभियुक्त महेश नारायन सिह द्वारा अपने सहअभियुक्तो के साथ फर्जी मतदान कराये जाने का प्रयास किया गया जिसका शिवम सिह पुत्र बीरेन्द्र सिह व अवधेश सिह पुत्र रामआजाद सिह निवासी ग्राम भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर द्वारा विरोध किया गया जिसके प्रतिशोध में महेश नारायन सिह द्वारा शिवम सिह व अवधेश सिह को गोली मार दी गयी घायलावस्था में दोनो मजरुबो को जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा गया इस घटना से मतदाताओ में भगदड़ मच गयी तथा मतदान कर्मचारियो नें बूथ स्थल के कमरे की दरवाजे एवं खिड़कियां बन्द कर छिप गये । मतदान कार्य रुक गया । सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं अभियुक्तो के विरुद्ध शक्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में आज उपरोक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी है । इस घटना क्रम के सम्बन्ध मे थानाध्य़क्ष कूरेभार अमरेन्द्र बहादुर द्वारा एक अलग से अभियोग मु0अ0सं0 142/21 धारा 34,171ग,186,188,269,270,419,420,120B IPC व धारा 3 महा0अधि0व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 व धारा 134(ख) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व धारा 7 सी0एल0ए0एक्ट महेश नारायन सिह आदि 11 नफर ज्ञात एवं 15-20 अन्य अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें अभियुक्त 1. महेश नारायण सिंहS/O ओम प्रभावत सिंह नि0 भटकोली थाना कूरेभार सुलतानपुर 2.गुड्डू सिंह उर्फ ज्ञान सिंह S/O राजनरायन सिंह नि0 मोहिनीपुर थाना मऊआईमा प्रयागराज 3.आदर्श सिह पुत्र महेश नारायन सिह नि0 भटकोली थाना कूरेभार सुलतानपुर 4.सर्वेश सिह पुत्र घनश्याम सिह नि0 मझवारा थाना धनपतगंज सुलतानपुर 5.मुकेश कुमार पुत्र नन्हेलाल नि0 गौराबरन थाना कूरेभार सुलतानपुर 6.दिग्विजय सिह पुत्र ओम भास्कर सिह नि0 भटकौली थाना कूरेभार सुलतानपुर 7.शत्रुघन शर्मा पुत्र जयराम शर्मा नि0 भटकौली थाना कूरेभार सुलतानपुर को आज दिनांक 21.04.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है ।

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-सड़क हादसे में अधेड़ की गई जान,परिजनों में मचा कोहराम

नाम पता अभियुक्तगण

  1. महेश नारायण सिंह पुत्र ओम प्रभावत सिंह नि0 भटकोली थाना कूरेभार सुलतानपुर 2.गुड्डू सिंह उर्फ ज्ञान सिंह पुत्र राजनरायन सिंह नि0 मोहिनीपुर थाना मऊआईमा प्रयागराज
    3.आदर्श सिह पुत्र महेश नारायन सिह नि0 भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    4.सर्वेश सिह पुत्र घनश्याम सिह नि0 मझवारा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
    5.मुकेश कुमार पुत्र नन्हेलाल नि0 गौराबरन थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    6.दिग्विजय सिह पुत्र ओम भास्कर सिह नि0 भटकौली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    7.शत्रुघन शर्मा पुत्र जयराम शर्मा नि0 भटकौली थाना कूरेभार सुलतानपुर
    बरामदगी
  2. एक अदद पिस्टल 32 बोर
  3. एक अदद जिन्दा व 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर
  4. एक अदद 12 बोर तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त महेश नारायण सिंह पुत्र ओम प्रभावत सिंह नि0 भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0 138/21 धारा 147,148,149,307,504,506 भा0द0वि व धारा 27/30 आर्म्स एक्ट
  2. मु0अ0सं0 142/21 धारा 34,171ग,186,188,269,270,419,420,120B IPC व धारा 3 महा0अधि0व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 व धारा 134(ख) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व धारा 7 सी0एल0ए0एक्ट
    अभियुक्त – गुड्डू सिंह उर्फ ज्ञान सिंह पुत्र राजनरायन सिंह नि0 मोहिनीपुर थाना मऊआईमा प्रयागराज
  3. मु0अ0सं0 138/21 धारा 147,148,149,307,504,506 भा0द0वि
  4. मु0अ0सं0 142/21 धारा 34,171ग,186,188,269,270,419,420,120B IPC व धारा 3 महा0अधि0व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 व धारा 134(ख) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व धारा 7 सी0एल0ए0एक्ट
  5. मु0अ0सं0 143/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 श्री आदित्य कुमार यादव
  2. उ0नि0 श्री कमलेश दूबे
  3. हे0का0 मो0 जावेद
  4. का0 जयप्रकाश मौर्य
  5. पीआरडी सदलू खां
  6. पीआरडी रामयज्ञ मिश्र

फिर चली गोली,कई हुए घायल।

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-21.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा थाना गोसाईगंज में पंजीकृत मु0 अ0 सं0- 190 / 2021 धारा 147, 148 ,149 ,323 ,504 ,506, 307 भादवि वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार तिवारी पुत्र सुरेंद्र नाथ तिवारी निवासी ग्राम गरौली तिवारी का पुरवा थाना हैदरगढ़ जनपद अयोध्या, अभियुक्त मोहम्मद जुनेद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद नईम निवासी दहलवा धर्मदासपुर थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर को उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल प्रसाद देवल द्वारा मामूदपुर टावर के पास समय करीब 11. 50 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गयाl

थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 114/2021 धारा 147/307/353/332 भा0द0वि0 व 7 CLA ACT. में नामजद वांछित अभियुक्ता 1. रीता निषाद पत्नी भोलानाथ 2. सर्मीला यादव पत्नी शितला प्रसाद यादव 3. रीता निषाद पत्नी सुरेन्द्र प्रताप निषाद निवासी गण बरूआ उत्तरी थाना चांदा जनपद सुलतानपुर कों समय 09.30 बजे बरुआ उत्तरी गांव के पास नदीं के किनारे स्थित शक्तिमाई मन्दिर के पास स्थित बाग से गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-लम्भुआ से 12,थाना-बल्दीराय से 09,थाना-कुडवार से 03, थाना जयसिंहपुर से 01,थाना दोस्तपुर से 06, थाना अखण्डनगर से 03, थाना चांदा से 09 कुल 46 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

पहली चेतावनी में कोरोनो कर्फ्यू को ना मानने वालों के वाहनों की निकाली जाएगी हवा।

#कोरोनोवायरल के संक्रमण पर प्रबंधन हेतु गठित टीम को #सीएम ने दिया दिशा-निर्देश।