पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 348

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-96

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.04.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-दोस्तपुर

थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त दीन मोहम्मद पुत्र हसन निवासी-खालिसपुर, थाना-दोस्तपुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-कादीपुर

थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा 06 नफर वारण्टी अभियुक्त 01.भोले पुत्र बद्री 02.सुन्दर पुत्र फिरतू 03.सिकन्दर पुत्र फिरतू 04.सुदर्शन पुत्र सोनई 05.संतराम पुत्र सोनाई 06.कल्लू पुत्र सोनाई निवासीगण-कुम्ही डड़िया,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त 01.इज़हर अहमद पुत्र अतहर खान 02.राजेश कुमार उर्फ पांडे पुत्र राम प्यारे निवासीगण-अझुई, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-मोतिगरपुर

थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त जिंकून पुत्र राम आसरे निवासी-बदोन्न डीह, थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-गोशाईंगज

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त मुन्नू पुत्र रामचंद्र ग्राम -फतेहपुर संगत, थाना-गोसाईगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-कोतवाली नगर

थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त अजय पुत्र रामदेव यादव निवासी-बगराजपुर,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-अखण्डनगर

01.थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-56/21 धारा-307/188/341/504/506भा0द0वि0 में वांछित 03 नफर वांछित अभियुक्त 01.अभिषेक सिंह पुत्र प्रताप बहादुर सिंह 02.विश्वास सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह 03.बृजेश सिंह पुत्र मित्रसेन निवासीं-सहंगिया,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

02.थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा 02नफर वारण्टी अभियुक्त 01.ज्ञान चन्द्र पुत्र शुभग निवासी-रायपुर,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर 02.पप्पू उर्फ शेषनरायण पुत्र सुखारी निवासी-रामनगर,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-धनपतगंज

थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त लल्लू पुत्र रामअवतार निवासी-कुलपत पाण्डेय का पुरवा,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

थाना-बल्दीराय

थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त 01.भरत लाल तिवारी पुत्र देवनारायन तिवारी निवासी ग्राम-तिलक तिवारी का पुरवा, थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को मय 12 ग्राम स्मैक के तथा 02.संतोष कमार कनौजिया पुत्र राम भरोस कनौजिया निवासी-परसपुर, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर को मय 1 किग्रा 100 ग्राम गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-92/21 धारा-8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0-93/21 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-चांदा

01.थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त 01.कमलेश यादव पुत्र आसरे निवासी-नवगरही,थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर को मय 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-94/21 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

02.थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में एक नफर अभियुक्त नन्हे दुबे उर्फ कृष्ण देव दुबे पुत्र रामसुमेर दुबे निवासी-पुनी भीम पट्टी,थाना-चाँदा,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना-बन्धुआकला

थाना-बन्धुआकला पुलिस टीम द्वारा 08 नफर अभियुक्त 01.मातादीन सोनकर पुत्र मेवालाल 02.अयोध्या प्रसाद पुत्र रामकिशन 03.महेन्द्र सोनकर पुत्र मोहड़ी लाल 04.राधेश्याम पुत्र रामकिशोर 05.सन्तोष सोनकर पुत्र शम्भूलाल 06.राजू पुत्र जगदीश 07.परशुराम पुत्र विश्वनाथ 08.जब्बीर अली पुत्र महबूब अली निवासीगण-मनियारपुर,थाना-बन्धुआकला,जनपद-सुलतानपुर को जुआँ खेलते हुये मय 920रुपये मालफड़ व 2430 रुपये जामा तलाशी एवं 52 ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-24/21 धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-धम्मौर से 03,थाना-कुड़वार से 01,थाना-गोशाईंगज से 02,थाना-बल्दीराय 03,थाना-दोस्तपुर से 02 कुल 13 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।