नवरात्रि के पहले दिन योगी सरकार की पुलिस का आया कारनामा,हुआ वीडियो वायरल।

0 294

- Advertisement -

महिला शशक्तिकरण की बात करने वाले योगी सरकार की पुलिस का नवरात्रि के पहले दिन की कारनामे का वीडियो वायरल हुआ है जहां पूरी दुनिया मंगलवार को मां दुर्गा की उपासना में लीन हैं तो वही मथुरा पुलिस की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है।यह वीडियो शोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फैल गया साथ ही साथ कमेंट करने वालो की बाढ़ आ गई है। लिखा गया है कि बस इन किसान महिलाओं का क़ुसूर इतना है कि साहब इन्होंने गेंहू की फसल उगा दी। पुलिस का कहना है ये जमीन सरकारी है।इस वीडियो की पुष्टि के.डी न्यूज़ नही करता है ना ही इस घटना का लेकिन जिस तरह से यह वीडियो वायरल हुआ है उस पर पुलिस पर उँगली उठाना तय है।

- Advertisement -


नवरात्रि के पहले ही दिन महिलाशशक्तिकरण की उड़ी धज्जी,पुलिस ने खेत मे महिलाओं को घसीटा,हुआ वीडियो वायरल

कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने किया सवाल,- बस इतना सा है कि मथुरा पुलिस ने जो किया उसके लिए क्या सजा मिलेगी??


#एशिया का #सबसेऊँचा #खूबसूरतमन्दिर का हुआ #वीडियोवायरल,दावा है कि इसकी सुंदरता के आगे #ताजमहल भी फीका।


#पंचायतचुनाव,पैसा और मिठाई बांटते रात में पकडे गए प्रधान पद के प्रत्यासी,पुलिस लाई थाने