#सुल्तानपुर-#प्रतापगढ़ का #पाक्सोएक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने धरदबोचा।
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.03.2021
थाना चांदा
प्रभारी निरीक्षक चांदा के नेतृत्व में थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान, मु0अ0सं0 – 259/18 धारा 363/366/368/120B/506 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभि0 अब्दुल राशिद खान पुत्र स्व0 कमर अली नि0 वृन्दागंज शिवगढ़ थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ को ढाखापुर पावर हाउस के पास से समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार शुदा नाम पता अभियुक्तगणः
- अब्दुल राशिद खान पुत्र स्व0 कमर अली नि0 वृन्दागंज शिवगढ़ थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-
- उ0नि0 श्री भोलानाथ मिश्रा
- का0 अभितेष कुमार
थाना जयसिंहपुर
प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर के नेतृत्व में थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 ऩफऱ वारण्टी अभियुक्त लंकी सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी भीखूपुर थाना जयसिंहिपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धम्मौर से 04, थाना को0 देहात से 02, थाना गोसाईगंज से 02, थाना थाना हलियापुर से 01, थाना करौदीकलां से 03, कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#KDNEWS #Vayralvideo-हमें बचाने के लिए जिन्हें तैरना नही आता वह भी कूद जायेगे,देखे सुंदर महिला का जबरदस्त कविता पाठ।
#KDNEWS,आप ने बहुत पक्षियों को देखा होगा लेकिन यह तो कुछ अलग ही है कि आप हो जाएंगे हैरान।