#सुल्तानपुर-पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध स्मैक किया बरामद।

0 261

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वांछित/शातिर अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.03.2021
प्रभारी थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व मे थान धम्मौर पुलिस टीम द्वारा तालाश वांछित अभियुक्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक शाति अभियुक्त राजेश पुत्र वंशीलाल उम्र 26 वर्ष निवासी बन्धुआकला थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को महेशरगंज नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी । जिस सम्बध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- पर 60/2021 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त – अभियुक्त राजेश पुत्र वंशीलाल उम्र 26 वर्ष निवासी बन्धुआकला थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर
बरामदगी –45 ग्राम स्मैक बरामद होना ।
गिरफ्तारी का स्थान – महेशरगंज नहर पुलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0संत कुमार सिंह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 जमशेद खान थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  3. का0 रनू कूमार थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. मु0अ0सं0- 153/2010 धारा -323/504/506 भादवि थाना कुड़वार
  2. मु0अ0सं0- 134/2017 धारा -457/380/411 भादवि थाना कुड़वार
  3. मु0अ0सं0- 370/2017 धारा -398/401 भादवि थाना कुड़वार
  4. मु0अ0सं0- 372/2017 धारा -4/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार
  5. मु0अ0सं0- 03/2018 धारा- ¾ गुण्डा एक्ट थाना कुड़वार
  6. मु0अ0सं0- 20/2019 धारा -8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कुड़वार
  7. मु0अ0सं0- 56/2019 धारा -60 EX ACT थाना कुड़वार
    8.- मु0अ0सं0- 328/2020 धारा -379/411 भादवि थाना गोसाईगंज
  8. मु0अ0सं0- 335/2020 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोसाईगंज

इसे भी देखे


#Sultanpur-अभिनेत्री ने सन्यासिनी बनी #मल्लिकाराजपूत का कारनामा। सीताकुंड घाट के पंडा की जमीन कब्जाने का लगा आरोप


#KDNEWS,CDO #Atulvats IAS ने मिल रही शिकायत पर नवनिर्माण सड़क की कराई खुदाई,मिली ख़ामी,लगाई फटकार।


#KDNEWS, अब बिल्कुल मुफ़्त में बनेगा #गोल्डेनकार्ड,जाने क्या है पूरी बात