#सुल्तानपुर-अब गोल्डेन कार्ड बनेगा बिल्कुल मुफ़्त।
अब बिल्कुल मुफ्त बनेगा गोल्डन कार्ड जहां पहले प्रति कार्ड पर ₹30 देने पड़ते थे अब उक्त कार्ड को फ्री में देने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है बताते चलें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी नागरिकों को गंभीर बीमारियों के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा था जिसमें ग्रामीण समेत अन्य इलाकों में उक्त कार्ड के लिए 30 रुपये की फीस कॉमन सर्विस सेंटर के वर्करों द्वारा ली जाती थी जिसकी वजह से कार्ड बनने की प्रक्रिया काफी धीमी पाई गई जिसकी जानकारी देते हुए सुल्तानपुर जनपद के जिला अधिकारी रविश गुप्ता ने बताया कि 25 फरवरी से नया शासनादेश जारी हुआ है कि अब गोल्डेन कार्ड पर कोई भी फीस नहीं लगेगी और आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रति कार्ड 5 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता क्या कहते हैं आप भी सुने।
#KDNEWS, अब बिल्कुल मुफ़्त में बनेगा #गोल्डेनकार्ड,जाने क्या है पूरी बात
#Sultanpur-अभिनेत्री ने सन्यासिनी बनी #मल्लिकाराजपूत का कारनामा। सीताकुंड घाट के पंडा की जमीन कब्जाने का लगा आरोप
#KDNEWS,CDO #Atulvats IAS ने मिल रही शिकायत पर नवनिर्माण सड़क की कराई खुदाई,मिली ख़ामी,लगाई फटकार।