#सुल्तानपुर-108 एम्बुलेंस चालक के रिश्वत की मांग पर हुई कार्यवाही, मरीज की हुई मौत।
सुल्तानपुर-घटना दुर्घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से चल रही आकस्मिक सेवा के लिए 108 एम्बुलेंस पर कुछ चुनिंदा कर्मचारियों की वजह से प्रश्नचिन्ह लग जा रहा है।जानकारी आ रही है कि 108 एंबुलेंस चालक ने रास्ते मे ले जा रहे पीड़ित परिवार से रिश्वत की मांग की पैसा ना दे पाने की स्थिति में 108 एंबुलेंस चालक ने रास्ते में ही गाड़ी रोक दी,जिससे इलाज में देरी होने के चलते मरीज की मौत हो गई।हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थानाक्षेत्र के गौरा बारामऊ निवासी पीड़ित दिनेश के बड़े भाई का ,पीड़ित दिनेश ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे उनके बड़े भाई रिंकू की तबियत अचानक खराब हो गई।इलाज के जिला अस्पताल ले जाने के लिए उन्होंने डायल 108 एंबुलेंस को फोन किया। करीब 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से परिवारजन रिंकू को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे। घर से करीब 4 किमी पारा बाजार के पास पहुचने के बाद डायल 108 का चालक सर्वेश चार सौ रुपयेे की मांग करने लगा। रुपये देने में असमर्थता जताने पर उसने रास्ते में इसी मामले को लेकर करीब एक घंटे तक गाड़ी रोक कर बहस चली। किसी तरह दो सौ रुपये देने के बाद एम्बुलेंस चालक अस्पताल ले आने के लिए राजी हुआ है। दिनेश ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उनके भाई काे मृत घोषित कर दिया।
#KDNEWS, रिश्वत ना मिलने पर108 एम्बुलेंस चालक ने बीच मे ही खड़ा कर दिया वाहन, लाख मिन्नतों के बाद भी नही पसिझा दिल।
वाइट – मृतक की माँ
परिवारजन ने इसकी शिकायत एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर से ही है।
वाइट – मृतक का भाई
इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रदत कंपनी को शिकायत की रिपोर्ट भेज दी गई है और चालक निलंबित कर दिया गया है।
वाइट – धर्मेंद्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर