पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से चोरी हुये लोहे का सामान समेत अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रेस-नोट संख्या-59
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-12.03.2021
थाना-बल्दीराय में दिनांक-11.03.2021 को वादी सुकेश कुमार पाण्डा पुत्र पदमो चरण पाण्डा निवासी-लीमापदर,थाना-गुनुपुर,जनपद-रायगड़ा,उड़ीसा की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-60/21 धारा-379भा0द0वि0 बनाम 01.विजय कुमार सिंह पुत्र रण प्रकाश सिंह निवासी-देहली बाजार, थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर 02. रिंकू सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम-कनेहटी, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लोहे का सामान चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.विजय कुमार सिंह पुत्र रण प्रकाश सिंह निवासी-देहली बाजार, थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
- रिंकू सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम-कनेहटी, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर
बरामदगी
- शटरिंग प्लेट 54 अदद
02.शोल्डे स्प्रे एक अदद
03.यू जैक 34 अदद
04.प्राप जैक 04 अदद
05.प्लाई प्लेट 33 अदद
नोट- वजन-2130 किलोग्राम कीमत-8,00,000/-रुपये लगभग
जनपद में घटित चोरी की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना को अनावरित कर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित कर जमीनी सूचना विकसित करते हुये आज दिनांक-12.03.2021 को वांछित अभियुक्तगण को मय चोरी के माल के गिरफ्तार कर अभियोग उपरोक्त में धारा-411भा0द0वि0 की बढोत्तरी करते हुये, जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
02.आरक्षी देवेन्द्र कुमार थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
03.आरक्षी हरी प्रसाद विक्रम थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर।
#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।
#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।