#पुलिस ने दो आरोपियों को गोकशी करते हुए मौके से रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

0 855

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-48
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-05.03.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
थाना प्रभारी लम्भुआ के नेतृत्व में थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर भूपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 ग्राम मौहरिया अवसानपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को बधूपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 किलो सौ ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. भूपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 ग्राम मौहरिया अवसानपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान – बधूपुर चौराहा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-व0उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्र
2.का0 आमोद कुमार मिश्र
3.का0 सावेद अहमद

सुल्तानपुर।बल्दीराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को गोकशी करते हुए मौके से रंगे हाथों किया गिरफ्तार। पुलिस ने पकड़े गए आरोपीयों के पास से मांस काटने के उपकरण सहित 65 किलो गोमांस भी किया बरामद। पकड़े युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल।बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकमूसी गांव का है मामला।गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह,वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,उप निरीक्षक सैय्यद नसरुद्दीन,कांस्टेबल दीपक कुमार,दिनेश कुमार व कांस्टेबल हसीन गाजी रहे शामिल।

थाना बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा म0अ0सं0-50/21 धारा 3/5/8 गोवंध निवारण अधिनियम सें सम्बंधित अभियुक्त 1- अलीम पुत्र हकीम 2- शहजाद पुत्र नसीम निवासीगण चकमूसी थाना बल्दीराय को ग्राम भटपुरवा कमाल के खेत के बगंल तलाब के पास से गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी– 01 अदद चापड़,02 अदद छूरी लोहे की, 01 अदद लकडी का ठीहा व 65 किलो ग्राम गोमांस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 सैयद नासिरुद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2-का0 दीपक कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
3-का0 दिनेश थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
4- का0 हसीन गाजी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा म0अ0सं0-361/20 धारा 376/363/366 भा0द0वि0 व धारा ¾ लैगिक अराधो से सरक्षण अधिनियम में वांछित अभियुक्त कल्लू उर्फ सिकंन्दर पुत्र नन्दलाल निवासी बुखानेपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को हलियापुर,सुलतानपुर मार्ग के परसपुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर-बलात्कार का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को बल्दीराय पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के हलियापुर-कुड़वार रोड़ के परसपुर के पास से किया गिरफ्तार।कई माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कल्लू उर्फ सिकंदर पुत्र नंदलाल निवासी बुखारेपुर थाना कोतवाली देहात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी में वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,कांस्टेबल हसीन गाजी व पंकज कुमार शामिल रहे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- उ0नि0 राकेश कुमार ओझा थान बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2- का0 पंकज थान बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
3- हो0गा0 सुरेश गुप्ता थान बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी अभियुक्त रामप्यारे पुत्र रामसनेही निवासी शेर खानपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना गोसाईगंज
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त 1- हरिलाल 2- हरदेव पुत्रगण भगवानदीन निवासी देवराज भट्ट मई थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से समय 10:45 बजे उपनिरीक्षक विजय कुमार गुप्ता ,कांस्टेबल विजय बाबू सोनी के द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


हो जाये सावधान,सरसों का तेल नही खा रहे हैं आप जहर,नकली तेल बनाने की बड़ी फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,देखे पूरी खबर