पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 322

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-92

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-29.03.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना-लम्भुआ

थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 118/2021 धारा 323/324/504/506/308 भा0द0वि में वांछित अभियुक्त संजय सरोज पुत्र रामपाल सरोज नि0 ग्राम खुदौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को ग्राम खुदौली गेट के पास पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सियाराम
  2. का0 उम्मेद सिंह
  3. का0 शुभम वर्मा

थाना-को0नगर

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 281/ 21 धारा 147/452/323/504/506/386 आईपीसी और 3/25 आयुध अधिनियम में नामित अभियुक्त अमित पांडे पुत्र राममिलन पांडे निवासी मुरारी दास की गली थाना को0 नगर सुल्तानपुर को पब्लिक द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया, अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ ।

थाना-धम्मौर

थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 95/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबधित अभियुक्त जगराम वर्मा पुत्र शिव बालक वर्मा निवासी शाहपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र 62 वर्ष को वहद ग्राम शाहपुर अतहर के आरा मशीन के पास से गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगीः– 38 शीशी पौवा (200 ML) देशी शराब ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. हे0का0 आनन्द बाजपेयी
  2. हो0गा0 अखिलेश सिंह

थाना-धनपतगंज

थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 30/21 धारा- 60(1) Ex Act बनाम लल्लन कुमार शुक्ला पूत्र केशव राज शुक्ला निवासी नरोत्तमपुर शिवकरी थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी

  1. पावर हाउस देशी 200 ML 70 शीशी
  2. रॉयल स्टैग 180 ML एक शीशी
  3. वाइट एंड ब्लू 180ML तीन शीशी
  4. 8PM प्रीमियम ब्लैक 180 ML 1 शीशी
  5. 8PM प्रीमियम ब्लैक 180 ML 2 शीशी
  6. 8PM प्रीमियम ब्लैक 750 ML 1 शीशी

गिरफ्तारी टीम

  1. थानाध्यक्ष मनोज शर्मा
  2. उ०नि० विकास गौतम
  3. कां० बाल गोविंद
  4. कां० अनुरुद्ध सिंह
  5. कां० आजम अली

थाना-जयसिंहपुर

थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 125/21 धारा 379/411 भा0द0वि में एक नफर वांछित अभियुक्त अंकित मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा नि0 2563/2 निकट चाँदमारी निराला नगर थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 04, थाना को0देहात से 06, थाना अखण्डनगर से 02, थाना बल्दीराय से 07, थाना को0नगर 08 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


अब #बृंदाबन की नही #सुल्तानपुर की भी देखे होली,आप रह जाएंगे दंग।