पुलिस डायरी से ,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 255

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-52
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-09.03.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-करौंदीकला

थाना-करौंदीकाल पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-177/20 धारा-376D/506भा0द0वि0 व 67IT ACT में वांछित मोनू उर्फ रोहित पुत्र हुबराज निवासी-मंगरावा,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामयश सरोज निवासी-गोथुवा जागीपुर, थाना-लम्भुआ, जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-93/21 धारा-3/25A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 03,थाना-कोतवाली देहात से 02,थाना-चाँदा से 01,थाना-करौंदीकला से 02,थाना-मोतिगरपुर से 02 कुल 10 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।


महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।


ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।