नेशनल लाईवस्टाक मिशन के अन्तर्गत पैरावेटरी कार्यकर्ताओ का हुआ प्रशिक्षण।

0 279

- Advertisement -

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नेशनल लाईवस्टाक मिशन अन्तर्गत पैरावेटरी कार्यकर्ताओं तथा प्रगतिशील पशुपालकों के प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण योजना का किया गया शुभारम्भ।

      सुलतानपुर 17 मार्च/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में  बुधवार को पूर्वान्ह 10 बजे प्रेरणा सभागार विकास भवन में नेशनल लाईवस्टाक मिशन अन्तर्गत पशुपालन विभाग के कार्मियों, पैरावेटनरी कार्यकर्ताओं तथा प्रगतिशील पशुपालकों के प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण योजना (एस0सी0एस0पी0 कम्पोनेन्ट) अन्तर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मार्च से 21 मार्च, 2021 तक के आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। 

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है कृषि के साथ-साथ पशुधन का विकास आवश्यक है। उन्होंने अवगत कराया कि सरकार द्वारा नेशनल लाईवस्टाक मिशन अन्तर्गत पशुपालन विभाग के कर्मियों, पैरावेटनरी कार्यकर्ताओं तथा प्रगतिशील पशुपालकों के प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण योजना (एस0सी0एस0पी0 कम्पोनेन्ट) अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद स्तर एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इससे पशुपालकों में जागरूकता फैलेगी, जो पशुधन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशु पालन विभाग के कर्मियों, पैरावैटनरी कार्यकर्ताओं तथा प्रगतिशील पशुपालकों के प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण योजना के अन्तर्गत दुधारू पशुओं का भरण पोषण, आहार संतुलन का कार्यक्रम (आर0बी0पी0) का महत्व, पशु पहचान, एक विकासोन्मुखी सोच, पशु प्रजनन में कृत्रिम गर्भाधान का महत्व, गोवंशीय पशुओं में वर्गीकृत वीर्य, नस्ल सुधार से उत्पादकता में वृद्धि, सेक्सेड सीमन से इच्छानुरूप संतति, जोखिम प्रबंधन एवं पशुधन बीमा योजना संयुक्त राष्ट्र संघ के सत्त विकास के लक्ष्य (एस0डी0जी0) के विषय में प्रशिक्षक डाॅ0 शिव शंकर यादव, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डाॅ0 राम आसरे, पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार, डाॅ0 विनय मिश्रा, डाॅ0 अमित वर्मा, डाॅ0 प्रदीप कुमार, डाॅ0 श्याम राज, डाॅ0 संदीप कुमार, डाॅ0 प्रमोद कुमार अग्रहरि द्वारा प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से जानकारी/प्रशिक्षित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुलतानपुर डाॅ0 रमा शंकर सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के निष्कर्षों को साझा करते हुए पशुधन के महत्व के बारे में बताया गया ।

- Advertisement -

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमाशंकर सिंह, नोडल अधिकारी/उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राम आसरे, डाॅ0 राजेश कुमार, डाॅ0 प्रेम चन्द्र एवं पशुधन प्रसार अधिकारीगण श्याम लाल, फूल चन्द्र समन, प्रदीप कुमार सिंह व पशुपालन विभाग के कर्मी पैरावेटनरी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


चर्चित कथा वाचक #जयाकिशोरी का हुआ वीडियो वायरल,भक्तों से की अपील।


मुस्लिमों को परेशान करने का ओवैसी के बयान पर भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि सबूत दे।-स्वतंत्र देव सिंह,