डाकखाना उपकेद्र में बंदर को लगा करंट,बिजली कर्मियों ने बुलाया बचाव दल।
डाकखाना उपकेद्र में बंदर को लगा करंट
बिजली कर्मियों ने बुलाया बचाव दल
मौके पर पहुंची वन विभाग /डायल हंड्रेड की टीम
(सुल्तानपुर)बिजली कर्मियों की मुस्तैदी से बची बंदर की जान ।आज शुक्रवार को दोपहर 11000 विद्युत लाइन से संपर्क में आकर पोल पर खेल रहे बंदरों में एक बंदर के शरीर में विद्युत तार स्पर्श हो गया ।जिस कारण बंदर लगभग 20 फीट ऊपर से नीचे जा गिरा ।विद्युत कर्मियों की देखरेख में दूध ,फल और खाने के लिए दिया गया। घंटों बाद चलने फिरने लायक हुआ। बन्दर धीरे-धीरे से परिसर से चला गया। इस बीच वन विभाग / डायल 112 की टीम भी पहुंची। पशु चिकित्सा अधिकारी Dr अजीत कुमार सिंह का फोन 9935121950 कई बार लोगों ने मिलाया लेकिन फोन नहीं उठा।जीव रक्षक व मिशन गौरैया से जुड़े प्रकाश विजय ने फोन बताया बचाव का तरीका।
काननू व्यवस्था पर उठे सवाल,सुल्तानपुर में 4 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म,#KDNEWS।