जीवन की कला को अपने हाथों से साकार कर,नारी ने सभ्यता का रुप निखारा है

0 165

- Advertisement -

आज दिनांक-08.03.2021 को वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर के सभागार में किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0निशा प्रकाश प्रोफेसर महाराणा प्रताप पी0जी0 कालेज सुलतानपुर का डा0चारु द्विवेदी (क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन) को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शताक्षी सिंह, द्वितीय स्थान रुद्रांक्षी तिवारी व तृतीय स्थान पाने वाली सृष्टि श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । वामा सारथी बैनर तले पुलिस परिवार की सेवा करने वाली महिला आरक्षी खुशबू सिंह, महिला आरक्षी प्रिया पाल व अनुचर अतीक अहमद को भी सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि- -जीवन की कला को अपने हाथों से साकार कर,नारी ने सभ्यता का रुप निखारा है, नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार है । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला उपनिरीक्षक व पुलिस परिवार की महिलायें और बच्चियां मौजूद रहीं ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

- Advertisement -


हमारे राष्ट्रगान का विदेशी भी कायल,#वायरलवीडियो में एक विदेशी लड़की ने किया मंत्रमुग्ध।


अंधेर नगरी चौपट राजा,दिन दहाड़े रेप और रात भर गांजा।जिसको देखना हो तो यूपी में आ जा #वायरलवीडियो


पुलिस कांस्टेबल प्रियंका का हुआ वीडियो वायरल,#शोशलमीडिया पर प्रति मिनट पहुँचे लाखो ब्युवर्स।