आजादी का अमृत महोत्सव पर 75 साईकिल सवार की निकाली गयी रैली

0 269

- Advertisement -

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाते हुये आज नगर पालिका परिषद से 75 साईकिल सवार की रैली निकाली गयी, जो निर्धारित 7.5 किमी0 रूट तय करते हुये पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सम्पन्न हुयी। सभागार परिसर में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद स्व0 राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 12 मार्च, 1930 से 05 अप्रैल, 1930 तक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा आयोजित दाण्डी यात्रा के बारे में उपस्थित सभी को अवगत कराया गया। इसके पश्चात 75 गुब्बारों को आकाश में छोड़ते हुये राष्ट्र की एकता व अखण्डता की प्रतिज्ञा ली गयी। इस अवसर पर बी0पी0 सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, कमल किशोर भट्ट जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, सोमेन्द्र चैधरी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा शैलेन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज आदि द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।


#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।

- Advertisement -


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।