फर्जी तरीके से चल रहे जनपद में निजी अस्पतालों पर होने वाली है बड़ी कार्यवाही, जच्चा बच्चा की मौत के बाद बोले पुलिस अधीक्षक।
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही पर क्या कहा है आप नीचे लिंक पर देख सकते है।
जिले में फर्जी अस्पताल चलने की जानकारी गाहे बगाहे शिकायतकर्ताओ के माध्यम से सीएमओ को दी जाती रहती हैं और लेकिन अधिकारी है कि आंख बंद कर बैठे हैं और झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान से खेल रहे हैं तो खेलते रहें, इस महकमे की नींद नहीं टूट रही है। इन अस्पताल संचालको के द्वारा ना जाने कौन सी कारगर ‘गोली’ दे दी है कि महकमे को नींद ही नहीं टूटती हैं। इंसानों की कीमती जान झोलाछाप के जिम्मे है। नीम हकीम इलाज कर लोगों की जान और सेहत से खेल रहे हैं। साथ ही कमीशन के चक्कर में हर मर्ज के इलाज और आपरेशन का ठेका लेकर बीमार ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल कर चांदी काट रहे है।
मामला सुल्तानपुर जनपद से है जहाँ फर्जी अस्पताल और कक्षा आठ पास सर्जन डॉक्टर ने द्वारा गलत ऑपरेशन कर के जच्चा बच्चा की जान ले ली पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अस्पताल के संचालक समेत डॉक्टर वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर दी।
बताते चलें कि सुल्तानपुर जनपद के थाना बल्दीराय के मल्लान का पुरवा के पीड़ित राजाराम ने पुलिस को तहरीर दी कि अरवल के पास खुला मां शारदा हॉस्पिटल में डिलेवरी के दौरान बुधवार को उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया जिसमे माँ बच्चे की जान चली गई।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बताया कि अस्पताल के संचालक ,ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
इसमें गौर करने वाली बात यह है कि अस्पताल का संचालक कक्षा 12 पास जनपद खीरी का है वही ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर कक्षा आठ पास सर्जन हैं और जो वाहन चालक है वह कक्षा पांच पास है।पुलिस कार्यवाही करते हुए अस्पताल से दस फर्जी बुकलेट और साथ ही साथ ऑपरेशन करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण को बरामद किया।इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी।
कक्षा आठ पास सर्जन ने कराई डिलेवरी,लखनऊ जाते जाते महिला की हुई मौत।
प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-18.03.2021
थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा फर्जी डाक्टरों द्वारा गलत आपरेशन करने से जच्चा-बच्चा की मृत्यु हो जाने से फर्जी डाँक्टर व संचालक को किया गिरफ्तार-
दिनांक-17.03.2021 को वादी श्री राजाराम पुत्र स्व0नत्थू निवासी ग्राम-पूरे मल्लान का पुरवा,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर द्वारा एक तहरीर दी गयी कि अभियुक्तगण द्वारा जान-बूझकर डिलवरी के दौरान वादी की पत्नी का गलत आपरेशन किया गया जिससे जच्चा व बच्चा दोनों की मृत्यु हो गयी,दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-74/21 धारा-304भा0द0वि0पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.राजेश कुमार शाहनी पुत्र कामता लाल शाहनी उम्र-32 वर्ष निवासी-लक्ष्मण नगर,थाना-मितौली,जनपद-खीरी शिक्षा-कक्षा12 पास (संचालक माँ शारदा हास्पिटल एवं जच्चा बच्चा केन्द्र अरवल,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर)
02.डाँ0राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला पुत्र शम्भू दत्त शुक्ला उम्र-54वर्ष निवासी-रानीबाजार, थाना-पूराकलन्दर,जनपद-अयोध्या शिक्षा-कक्षा 08 पास (आपरेशन करने वाले डाक्टर)
03.अरुण कुमार मिश्रा पुत्र स्व0रामधोखे मिश्रा निवासी-पूरे ओरी सराय,थाना-खण्डासा,जपद-अयोध्या शिक्षा-कक्षा 05 पास व्यवसाय-(वाहन चालक)
बरामदगी
01.दस अदद फर्जी बुकलेट (अस्पताल का नाम व डाक्टर का नाम छपा हुआ)
02.आपरेशन करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण व कपड़े
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम इनके अस्पताल की जाँच व यहाँ के डाक्टरों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह अस्पताल पूर्णतयः फर्जी है यहाँ के डाक्टर गाँव के गरीब व मासूम युवकों को डगते है व घटना के बाद से फरार चल रहे है। थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुये अभियुक्त 01. राजेश कुमार शाहनी 02. डाँ0राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला03. अरुण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर इनके अस्पताल से आपरेशन करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण,कपड़े व फर्जी बुकलेट बरामद किया गया व पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा स्वीकार किया गया कि हम लोग पैसा कमाने के लिये हम लोगों ने माँ शारदा हास्पिटल एवं जच्चा बच्चा केन्द्र का बुकलेट छपवाकर अस्पताल खोले हैं और लोगों का इलाज व आपरेशन करते है जबकि हमारे पास डाक्टरी की कोई डिग्री नहीं है । मुकदमा उपरोक्त में धारा-419/420/467/468/471/भा0द0वि0 व 20 मेडिको एक्ट की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.उपनिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक सैय्यद नासिर थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
03.मुख्य आरक्षी कमलेश पटेल थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
04.आरक्षी संदीप सिंह थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर