अप्रेन्टिस एवं रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में होगा आयोजित।
अप्रेन्टिस एवं रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में 13 मार्च को होगा आयोजित।
सुलतानपुर 09 मार्च/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सवेरा आटो कम्पोनेन्ट प्राइवेट लिमिटेड, औरंगाबाद द्वारा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त ट्रेड (पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी) एवं मैकेनिकल/इलेक्ट्रिेकल/आॅटोमोबाइल/प्रोडक्शन से डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी (आयु 18 से 27 वर्ष स्टायपेन्ड रूपये- 9500 से 13000 प्रतिमाह) के लिये प्रेन्टिस हेतु एवं वैक्मेट इण्डिया लिमिटेड छाता जनपद मथुरा, उ0प्र0 द्वारा केवल राजकीय आई0टी0आई0(वर्ष-2017, 2018, 2019 में उत्तीर्ण एवं 2020 की फाइनल परीक्षा में सम्मिलित) पुरूष अभ्यर्थी आयु-18 से 23 वर्ष हेतु रूपये 9617 प्रतिमाह (ट्रेनिंग के दौरान), छः माह पश्चात रूपये 15500 प्रतिमाह ट्रेनी/आॅपरेटर (परमानेन्ट) पद के लिये 13 मार्च, 2021 को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर, उ0प्र0 के प्रागंण में एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जायेगा।
प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर ने अपेक्षा की है कि इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु एच0एन0 शुक्ला मण्डल प्रभारी (प्लेसमेन्ट/शिशिक्षु) मो0नं0-9451535454 से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने समस्त संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।
महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।
ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।