19 मार्च को योगी सरकार के 4 वर्ष हो रहे है पूरे।
19 मार्च को योगी सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर पार्टी 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों को करेंगी आयोजित
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी 19 मार्च 2021 को योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर 26 मार्च तक सरकार के उपलब्धियों के प्रचार- प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
गुरुवार को पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय गोमती अस्पताल परिसर में बैठक आयोजित हुई। जिसमें 19 मार्च से 26 मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गयी तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।19 मार्च को बाबूराम निषाद अध्यक्ष,पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम लि. प्रदेश उपाध्यक्ष सदस्य विधान परिषद द्वारा पत्रकार वार्ता, 20 मार्च को विधायकों द्वारा विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित कर चार वर्षों में कराये गये कार्यों की जानकारी दी जायेगी।21 मार्च को विकासखण्डों में किसानों के कार्यक्रम तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों में आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यक्रम, 22 मार्च को विधानसभा स्तर पर महिलाओं के कार्यक्रम तथा 23 मार्च को सभी 45 जिला पंचायत वार्डो में युवा सम्मेलन आयोजित होंगे। 24 मार्च को प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी, खोमचा एवं पटरी व्यवसायी का कार्यक्रम जिला केन्द्र पर आयोजित होगा।25 एवं 26 मार्च को भाजपा कार्यकर्त्ता,सभीजनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी द्वारा 2118 बूथों पर घर – घर जनसंपर्क अभियान चलाकर सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों का साहित्य वितरण किया जायेगा।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के जिला समन्वयक जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार को बनाया गया है। 19 मार्च को पत्रकार वार्ता, प्रदर्शनी आदि की जिम्मेदारी जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी को, 20 मार्च के कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा, 21 मार्च के कार्यक्रम की जिम्मेदारी आनन्द प्रकाश द्विवेदी व आलोक आर्या को , 22 मार्च के कार्यक्रम की संयोजक प्रीति प्रकाश,23 मार्च के कार्यक्रम संयोजक सुनील वर्मा, 24 मार्च के कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूजा कसौधन को तथा 25 व 26 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री घनश्याम चौहान को बनाया गया है।
कक्षा आठ पास सर्जन ने कराई डिलेवरी,लखनऊ जाते जाते महिला की हुई मौत।