सैया भये कोतवाल की तर्ज पर 6 लेन में हो रही चोरी का बड़ा खुलासा।
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना-धम्मौर
थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त जवाहर लाल पुत्र श्रीराम निवासी-दिखौली,थाना-धम्मौर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-हलियापुर
थाना-हलियापुर में दिनांक-07.03.2021 को वादी सुभाष यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी-बड़ाड़ाड कुआंसी,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मु0अ0सं0-24/21 धारा-379भा0द0वि0 एपको-6 लेन निर्माण कम्पनी की सब कान्ट्रैक्टर कम्पनी वर्षिक इन्टरप्राइजेज के सीमेण्ट कंकरीट एवं सरिया से निर्मित फेसिंग पिलर 300 अदद चोरी होने के समबन्ध में पंजीकृत किया गया था-
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.शशांक त्रिपाठी पुत्र शशिकान्त त्रिपाठी निवासी-हरदोइया,थाना-कुमारगंज,जनपद-अयोध्या (सिविल इन्जीनियर क्रिल्टल कंस्ट्रक्शन)
02.शशिकान्त त्रिपाठी पुत्र स्व0उमादत्त त्रिपाठी निवासी-हरदोइया,थाना-कुमारगंज,जनपद-अयोध्या
03.करुणाकान्त त्रिपाठी उर्फ अवधेश त्रिपाठी निवासी-हरदोइया,थाना-कुमारगंज,जनपद-अयोध्या
04.मो0जीशान पुत्र उमर अली निवासी-गोकुला,थाना-कुमारगंज,जनपद-अयोध्या
बरामदगी
01.सीमेण्ट व सरिया निर्मित फैसिंग पिलर 300(तीन सौ अदद) कीमत 3,00,000रुपये
02.एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली (महिन्द्रा रंग लाल) वाहन संख्या-UP42AW2773
जनपद में घटित चोरी की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए पूर्व में चोरी में प्रकाश में आए अभियुक्त, दुकानों पर चोरी का माल बिकवाने वाले बिचौलियों व अपराध करने वालों की निगरानी आरम्भ की गई । जमीनी सूचना विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि सब कांट्रैक्टर कंपनी क्लिंटन कंस्ट्रक्शन में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाला मुख्य अभियुक्त शशांक त्रिपाठी अपने पिता शशिकांत त्रिपाठी व बड़े पिता करुणा कांत त्रिपाठी उर्फ अवधेश त्रिपाठी एवं गांव के जीशान के साथ मिलकर चुराता था । आज दिनांक-08.03.2021 को उपरोक्त चारों अभियुक्तगण को मय चोरी के माल के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.उपनिरीक्षक मो0अरशद थानाध्यक्ष थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक सुशील कुमार थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
03.मुख्य आरक्षी उपेन्द्र उपाध्याय थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
04.आरक्षी विनय यादव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
05.आरक्षी मिथिलेश यादव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
06.आरक्षी पंकज यादव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली देहात से 06,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-दोस्तपुर से 07,थाना-करौंदीकला से 02,थाना-धनपतगंज से 01 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
हमारे राष्ट्रगान का विदेशी भी कायल,#वायरलवीडियो में एक विदेशी लड़की ने किया मंत्रमुग्ध।
अंधेर नगरी चौपट राजा,दिन दहाड़े रेप और रात भर गांजा।जिसको देखना हो तो यूपी में आ जा #वायरलवीडियो
पुलिस कांस्टेबल प्रियंका का हुआ वीडियो वायरल,#शोशलमीडिया पर प्रति मिनट पहुँचे लाखो ब्युवर्स।