#सुल्तानपुर-वृहद रोजगार मेले में 1105 प्रतिभागी निजी क्षेत्र की कम्पनियों के लिये चयनित-जिला

0 175

- Advertisement -

वृहद रोजगार मेले में 1105 प्रतिभागी निजी क्षेत्र की कम्पनियों के लिये चयनित-जिला सेवा योजन अधिकारी।

सुलतानपुर 02 मार्च/जिला सेवा योजन कार्यालय सुलतानपुर एवं पं0 राम चरित्र मिश्र पी0जी0 कालेज पड़ेला कादीपुर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन पं0 राम चरित्र मिश्र पी0जी0 कालेज पड़ेला कादीपुर परिसर में किया गया। मेले के मुख्य अतिथि मा0 विधायक देवमणि दूबे रहे तथा मेले की अध्यक्षता जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा की गयी, जिसमें 1105 प्रतिभागी अन्तिम रूप निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा चयनित किये गये। 
जिलाधिकारी गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात इस मेले में निजी क्षेत्र की एवं गैर तकनीकी क्षेत्र के साथ-साथ अप्रेन्टिस कराने वाली कम्पनियाँ एवं बीमा क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लगभग 2900 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने के फलस्वरूप कुल 1105 प्रतिभागी अन्तिम रूप से निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया। कादीपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्र के साथ महाविद्यालय के प्रबन्धक ने मेले में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता दी। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप, सहायक श्रमायुक्त सुलतानपुर नासिर खाॅन सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व भारी संख्या में प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


#Sultanpur-अभिनेत्री ने सन्यासिनी बनी #मल्लिकाराजपूत का कारनामा। सीताकुंड घाट के पंडा की जमीन कब्जाने का लगा आरोप