#सुल्तानपुर-प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधमंडल बीएसए से मिलकर बारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
सुल्तानपुर 1 मार्च 2021 सोमवार को शिक्षको के विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधमंडल जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह से मिलकर बारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि शिक्षको की लंबित 12 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से बिन्दुवार लिखित ज्ञापन दिया।जिसमें प्रोन्नत वेतनमान 11 वर्षों से निर्गत नही की गई है शिक्षको का आर्थिक नुकसान हो रहा है।नवनियुक्त शिक्षको के वेतन आदेश नही होने से शिक्षक आर्थिक संकट में है।नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन के नाम पर धनउगाही।।कायाकल्प योजना में अधिकांश उत्तरदायित्व ग्राम पंचायत व प्रशासन का है किंतु उत्पीड़न शिक्षको का हो रहा है ।शिक्षको और शिक्षामित्रों के लिए बाल्य देखभाल व चिकित्सा अवकाश महानिदेशक के स्प्ष्ट निर्देश के बावजूद ससमय स्वीकृत नही किए जा रहे है।प्राथमिक और यूपीएस सहायक एव प्रधानाध्यापक की वरीयता सूची अद्यतन नही जारी की गई।प्राथमिक एव यूपीएस के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति चयन वेतनमान हेतु लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित हो अंतर्जनपदीय तबादला के फलस्वरूप नगर और ग्रामीण के एकल और बन्द स्कूलों में शिक्षको की व्यवस्था कराए जाने। विभागीय अधिकारियों की जांच आख्या /सम्बंधित शिक्षक के स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के बावजूद विभागीय कार्यवाहियों का निक्षेपण नही कर शिक्षको का आर्थिक व मानसिक शोषण करने का प्रयास बेहद खेदजनक है।
शिक्षक समस्याओं के संदर्भ जनपद में कार्यरत शिक्षको की समस्याओं की तरफ आकर्षित कराना है ।
उपर्युक्त समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु संघ आपसे अनुरोध करता है जिससे शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शासन/ प्रशासन /विभाग के मंशानुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। शिक्षक समस्याओं के समयबद्ध व प्रभावी निराकरण न होने की दशा में संघ शिक्षक हितों के संरक्षण हेतु संघ की विधा से आपके कार्यालय के उत्पीड़नात्मक कार्यशैली यथा- एक दिन का वेतन अवरुद्ध किया जाना, अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध, एक दिन का वेतन काटा जाना, कायाकल्प योजना के क्रियान्वयन के नाम पर वेतन अवरुद्ध किया जाना, शिक्षको के द्वारा वांछित स्पस्टीकरण/ आख्या दिए जाने बाद भी निस्तारण न किया जाना, पहले से लंबित प्रकरण को छोड़कर बाद के प्रकरण को अपारदर्शी, उत्पीड़नात्मक एवं मनमाने ढंग से निस्तारण करने इत्यादि के विरुद्ध प्रखर विरोध ज्ञापित करने को बाध्य होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपके कार्यालय एवं प्रशासन का होगा।इस मौके पर जिला महामंत्री हृषिकेश भानु सिंह जिला प्रवक्ता निज़ाम खान,राम बहादुर मिश्रा ,उपाध्यक्षअंजनी शर्मा,हेमंत यादव,राज कुमार गुप्ता,नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
#KDNEWS #Vayralvideo-हमें बचाने के लिए जिन्हें तैरना नही आता वह भी कूद जायेगे,देखे सुंदर महिला का जबरदस्त कविता पाठ।
#KDNEWS,आप ने बहुत पक्षियों को देखा होगा लेकिन यह तो कुछ अलग ही है कि आप हो जाएंगे हैरान।