#सुल्तानपुर-देखिए कैसे सन्यासी बन मल्लिका राजपूत ने पंडा का ढहाया गौशाला,देखिए पूरी खबर सिर्फ के.डी न्यूज़ पर
कहते हैं,मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना, हकीम बहुत हैं बाजार में अमीरों के इलाज खातिर
जी हां, हम आपको उस पीड़ित के बारे में बताएंगे जो सीताकुंड घाट पर लगभग 35 सालों से पँड्डा का काम कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाते है, वही पर्यावरण पार्क के पीछे नाले के किनारे एक छोटा सा आशियाना बनाकर परिवार का पालन करते है, दान में मिले गाय व बछड़ो को रहने के लिये पीड़ित महिला अपने घर के सामने एक झोपड़ी बनाकर पशुओं के रहने के लिए बनाया हुआ था , जिस जमीन पर न तो कोई अतिक्रमण था , न ही किसी के आने जाने का रास्ता है , बल्कि पीड़ित महिला का मुख्य द्वार खाली थोड़ी सी जमीन पर खुलता है जिसको बीते दिन कोतवाली नगर की पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से गिरवा दिया गया, पीड़ित का कहना है घर के बगल रहने वाली मशहूर गायिका मल्लिका राजपूत उनके पिता बब्बन सिंह की पहुंच के चलते प्रशासन द्वारा बिना किसी नोटिस बिना किसी सूचना के मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन के मातहत कर्मचारी व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में झोपड़ी को गिरा दिया गया, और मशहूर गायिका ने उस तरफ अपना दरवाजा खोल दिया, पीड़ित महिला के पशु तो बेघर तो हो ही गए , वही पीड़ित के दरवाजे के सामने बाउंड्री वाल उठाकर पीड़िता के दरवाजा भी बंद करने की कवायद तेजी से चल रहा है ।
वही मलिका राजपूत इन सारे प्रकरणों से अपने आप को बेदाग साबित कर रही है , उनका कहना है कि हमारी नानी ने मुझे इस जमीन की वरासत किया है , जिस जमीन को पँड्डा ओम प्रकाश व उनका परिवार अपना बता रहा है ,उस जमीन पर मलिका राजपूत अपना मालिकाना हक बता रही है।
बहरहाल इन सारे मामलों पर सवाल यह उठता है कि, जिस प्रशासन ने नजूल भूमि को लेकर 35 सालों से काबिज पीड़ित पँड्डा की झोपड़ी को गिरवा दिया, क्या संबंधित विभाग के अधिकारी को नगर में सिर्फ पीड़ित पँड्डा की झोपड़ी ही नजर आ रही है। सवाल यह भी उठता है कि अभी कुछ दिनों पहले घरों व दुकानों से बेघर किये जा रहे लोगों ने चिल्ला चिल्ला कर जिला प्रशासन से गुहार लगा रहा था कि हम बेघर कर दिए जा रहे हैं तब यही जिला प्रशासन कागज की मांग कर मामलों को टाल दिया था , इन सारे सवालों के जवाब में यह निकल कर सामने आ रहा है कि,अमीरों पर रहम, गरीबों पर सितम की तर्ज पर सुल्तानपुर का जिला प्रशाशन काम कर रहा है
बहर हाल इस मामले मे जिलाधिकारी से लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है ।
#Sultanpur-अभिनेत्री ने सन्यासिनी बनी #मल्लिकाराजपूत का कारनामा। सीताकुंड घाट के पंडा की जमीन कब्जाने का लगा आरोप
#KDNEWS,CDO #Atulvats IAS ने मिल रही शिकायत पर नवनिर्माण सड़क की कराई खुदाई,मिली ख़ामी,लगाई फटकार।
#KDNEWS, अब बिल्कुल मुफ़्त में बनेगा #गोल्डेनकार्ड,जाने क्या है पूरी बात