#सुल्तानपुर-डीएम सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय समेत सामुदायिक शौंचालय तथा पानी टंकी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल बौढ़ियाबालमऊ तथा सराय ख्वाजा, विकास खण्ड करौंदीकला में खड़ंजा मिट्टी कार्य व सामुदायिक शौंचालय तथा पानी टंकी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
गोशाला आश्रय स्थल बौढ़ियाबालमऊ तक सम्पर्क मार्ग दुरूस्त करायें बीडीओ -डीएम।
सुलतानपुर 02 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल बौढ़ियाबालमऊ, विकास खण्ड करौंदीकला, सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी व संचालक सचिव उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय कुल 188 गोवंश सरंक्षित पाये गये, जिसमें 115 नर एवं 73 मादा है। पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरंक्षित समस्त गोवंश का टीकाकरण, टैगिंग कर दिया गया है। सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गये। साफ-सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सरंक्षित गोवंश के गोबर को वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जैविक खाद तैयार कराकर गोशाला को स्वावलम्बी बनाया जाय। उन्होंने पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दैनिक सत्यापन/ निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध जाय तथा गोवंश के खान-पान पर विशेष ध्यान देने हेतु संचालक को निर्देशित भी किया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी करौंदीकला को निर्देशित किया कि गोवंश आश्रय स्थल बौढ़ियाबालमऊ गोशाला तक सम्पर्क मार्ग दुरूस्त करायें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत गोपालपुर सराय ख्वाजा में अखिलेश के चक से महन्थ मिश्रा के खड़ंजा तक मिट्टी कार्य तथा पिच रोड से कन्हैया पाठक के मशीन तक मिट्टी खड़ंजा कार्य व खड़ंजा से अखिलेश के चक तक मिट्टी खड़ंजा कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गोपाल सराय ख्वाजा में सामुदायिक शौंचालय एवं जल निगम विभाग द्वारा निर्मित पानी टंकी का भी निरीक्षण किया।
आज जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल बौढ़ियाबालमऊ ब्लाक करौंदीकलां का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल में 188 गोवंश संरक्षित है, जिसमें 115 नर एवं 73 मादा है। गोवंश आश्रय स्थल पर पहुँच मार्ग को ठीक कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत गोपालपुर सराय ख्वाजा ब्लाक करौंदीकलां में मनरेगा योजनान्तर्गत खड़ंजा कार्य का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें खड़ंजा के किनारे कुछ ईंटे टूट गई है, जिसे बदलने के निर्देश दिये गये। जल निगम द्वारा निर्मित टंकी का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे स्लैब लगा नही पाया गया, जिसे लगाने हेतु निर्देश दिये गये। कुल 540 कनेक्शन दिये जाने थे, जिसके सापेक्ष अब तक 465 कनेक्शन दिये जा चुके है, अवशेष कनेक्शन देने हेतुे निर्देशित किया गया। गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, खण्ड विकास अधिकारी करौंदीकला आलोक कुमार सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी विपिन, एडीओ पंचायत केशवराना, ग्राम सचिव ब्रम्हानन्द यादव सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#Sultanpur-अभिनेत्री ने सन्यासिनी बनी #मल्लिकाराजपूत का कारनामा। सीताकुंड घाट के पंडा की जमीन कब्जाने का लगा आरोप