राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल को।

0 433

- Advertisement -

ई-जेल लोक अदालत का किया गया आयोजन।

राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल को।

- Advertisement -

सुलतानपुर 31 मार्च/ मा0 जनपद न्यायाधीश संतोष राय की संरक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश कुमार मगन की उपस्थिति में देवर्षि देव कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर द्वारा ई-जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पांच वादों को निस्तारित करते हुए उनसे संबंधित चार अभियुक्तों को उनके द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर जिला कारागार सुल्तानपुर में बिताई गई अवधि को सजा मानकर रिहा किया गया। साथ ही यह भी सूचित करना है कि 10 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सभी वादकारियों से अनुरोध है कि आप अपने वादों को अधिक से अधिक संख्या में नियत करा कर जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराते हुए उसका लाभ उठाएं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


बस में सवारी भरने के विवाद में गोली चला कर दहशत फैलाने का किया प्रयास,पुलिस मौके पर।


लंभुआ #विधायक #देवमणि द्विवेदी का फिर हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या है मामला।