बरवारीपुर प्राइमरी पाठशाला के जीर्णोद्धार के लिये मोस्ट कल्याण संस्थान ने दिया ज्ञापन
बरवारीपुर प्राइमरी पाठशाला के जीर्णोद्धार के लिये मोस्ट कल्याण संस्थान ने दिया ज्ञापन
सुलतानपुर:- आज दिनाँक 09-03-2021 को मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वावधान में जिला संयोजक ज़ीशान अहमद के नेतृत्व में विकास खण्ड कादीपुर के ग्राम पंचायत बरवारीपुर निषाद बस्ती के प्राइमरी स्कूल के जीर्णोद्धार और चहारदीवारी निर्माण कराये जाने के लिये जिलाधिकारी सुलतानपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि प्राइमरी स्कूल बरवारीपुर निषाद बस्ती में पहुंचने हेतु रास्ते की आवश्यकता है जिसके ना होने पर आए दिन बच्चों एवं शिक्षकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। इसके साथ-साथ विद्यालय में चहारदीवारी ना होने के कारण विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत किए गए कार्यों को क्षति पहुंचाया जाता है। जिससे शासन द्वारा चलाए जाने वाले मिशन प्रेरणा योजना लक्ष्य की प्राप्ति होने में कठिनाई आ रही है। विद्यालय परिसर में इंटरलाकिंग व प्रत्येक शिक्षण कक्ष में टाइल्स लगवाकर सरकार के कायाकल्प योजना से विद्यालय का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिये।
ज्ञापन देने वालो में मोस्ट जिला सह संयोजक संतोष सोनकर (रि. नायब सूबेदार), मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव (पूर्व नौसेना अधिकारी), मोस्ट जिला सह संयोजक राकेश निषाद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख भदैयाँ मुकेश गौतम, जिला संयोजक मोस्ट स्टूडेंट्स विंग्स नरेंद्र कुमार निषाद, विनोद निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।
महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।
किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रेसवार्ता।अब गाँव के किसानों के बीच होगा खुलासा।
ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।