पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर,टाँप-10 व एच एस अपराधी गिरफ्तार, तमन्चा व कारतूस बरामद।

0 371

- Advertisement -

पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिला बदर हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी है सफलता,हलियापुर थानाध्यक्ष मो०अरशद खान ने जिला बदर हिस्ट्रीशीटर थाने का टॉप टेन अपराधी रिंकू उर्फ कीर्ति किरण सिंह पुत्र स्व रामयज्ञ सिंह निवासी काकरकोला थाना हलियापुर को मुठभेड़ के दौरान आमघाट से जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,थानाध्यक्ष हलियापुर ने साहस दिखाते हुए अपनी सूझबूझ व टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए इस टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में पाई है सफलता,गिरफ्तार इस हिस्ट्रीशीटर अपराधी से पुलिस ने 315 बोर देशी तमंचा सहित एक जिन्दा व एक खोखा 315 बोर कारतूस भी किया है बरामद,इसके पूर्व में भी थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान ने कई शातिर अपराधियो सहित थाने के टॉप टेन अपराधियो को गिरफ्तार करके भेजा है जेल,आज मुठभेड़ के दौरान इस जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान,उप निरीक्षक सुशील कुमार,हेड कांस्टेबल उपेन्द्र उपाध्याय,सहजानन्द सिंह,कांस्टेबल मिथलेश सिंह यादव की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-54
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-10.03.2021
थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर,टाँप-10 व HS अपराधी को मय एक अदद देशी तमन्चा व दो अदद कारतूस .315 बोर के किया गिरफ्तार

दिनांक-05.11.2020 को थाना-क्षेत्र के HS व टाँप टेन अपराधी रिंकू उर्फ कीर्ती किरण सिंह पुत्र स्व0रामयज्ञ सिंह निवासी-कांकरकोला,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर को अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिलाबदर घोषित किया गया था । आदेश के क्रम में थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा अपराधी के जिलाबदर होने के सम्बन्ध में अपराधी के गाँव व आसपास के इलाकों में मुनादी कराने के पश्चात अपराधी को जिलाबदर नोटिस तामील करायी गयी थी ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. HSसंख्या-34 A रिंकू उर्फ कीर्ती किरण सिंह पुत्र स्व0रामयज्ञ सिंह निवासी-कांकरकोला,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर

बरामदगी
01.एक अदद देशी तमंचा,एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व आगामी पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुये चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत जिलाबदर अपराधी,टाँप टेन अपराधी,जेल से छूटे अपराधी,मजरिया व वांछित अपराधियों के विरुद्ध सतत निगरानी,गिरफ्तारी व निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया है । जिसके क्रम में थानाध्यक्ष हलियापुर उपनिरीक्षक मो0अरशद एवं उनकी हमराही टीम को अभिसूचना तंत्र से जानकारी हुई कि इन दिनों जिला बदर अपराधी रिंकू उर्फ कीर्ती किरण अपने गाँव के आसपास अवैध शस्त्र लेकर आता-जाता रहता है पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचनाओं को विकसित करते हुए गहराई से पतारसी,सुरागरसी करते हुये ज्ञात किया कि यह अपराधी दिनांक-10.03.2021 को आमघाट हाइवे से जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गुजरेगा । पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते की प्रातः काल से ही निगरानी की गयी तभी करीब 05.00 बजे यह अपराधी उस रास्ते से गुजरा जैसे है पुलिस ने इसे रोककर हिरासत में लेने का प्रयास किया जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा हिकमत अमली से अपराधी रिंकू उर्फ कीर्ती किरण को मय एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-25/21 धारा-307भा0द0वि0,मु0अ0सं0-26/21 धारा-3/25 A ACT,मु0अ0सं0-27/21 धारा-3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

अभियुक्त रिंकू उर्फ कीर्ती किरण का अपराधिक इतिहास
01.मु0अ0सं0-134/05धारा-147/148/149/302/506 IPC व 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
02.मु0अ0सं0-139/13धारा-323/504/506 IPC व 3(1)X SC/ST ACT थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
03.NCR NO. 59/14 धारा-323/504 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
04.NCR NO. 60/14 धारा-323/504 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
05.NCR NO. 80/14 धारा-323/504 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
06.मु0अ0सं0-1/15 धारा-03 UP गुण्डा अधिनियम थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
07.मु0अ0सं0-22/15 धारा-323/504/506/452 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
08.मु0अ0स0-366/14 धारा-110 G CRPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
09.मु0अ0सं0-192/13 धारा-110 G CRPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
10.मु0अ0सं0-121/16 धारा-457/380 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
11.मु0अ0सं0-73/16 धारा-457/380 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
12.मु0अ0सं0-36/16 धारा-457/380 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
13.मु0अ0सं0-542/16 धारा-3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
14.मु0अ0सं0-55/17 धारा-323/504 IPC 3(1)(X) SC/ST ACT थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
15.मु0अ0सं0-74/17 धारा-427/506 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
16.मु0अ0सं0-115/17 धारा-110 G CRPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
17.मु0अ0सं0-126/18 धारा-352/504/506 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
18.मु0अ0सं0-192/18 धारा-8/20 NDPS ACT थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
19.मु0अ0सं0-NIL/18 धारा-उ0प्र0 गुण्डा नियत्रण अधि0 थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
20.मु0अ0सं0-48/19 धारा-110 G CRPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
21.मु0अ0सं0-176/20 धारा-8/20 (ख)1(II) अ NDPS ACT थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
22.मु0अ0सं0-177/20 धारा-10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
23.मु0अ0सं0-10/21 धारा-3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
24.मु0अ0सं0-25/21 धारा- 307 IPC थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
25.मु0अ0सं0-26/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
26.मु0अ0सं0-27/21 धारा-3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.उपनिरीक्षक मो0अरशद थानाध्यक्ष थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक सुशील कुमार थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
03.मुख्य आरक्षी उपेन्द्र उपाध्याय थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
04.मुख्य आरक्षी सहजानन्द सिंह थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
05.आरक्षी मिथिलेश सिंह यादव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
06.आरक्षी आकश थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
07.आरक्षी पंकज यादव थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर
08.आरक्षी गंगाप्रसाद थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर


#भाजपा वायदा नही निभाया तो आने वाले चुनाव में उन्हें सत्ता में रहने का कोई हक नही-#निषादपार्टी।


जनपद के बहुचर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, एक को फाँसी तो एक को उम्रकैद


सरकार के लाख दावों के बावजूद भी नही रुक रहा है भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी बाबू का फिर हुआ वीडियो वायरल, आप भी देखे।