पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 282

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

प्रेस-नोट -सुलतानपुर दिनांक-25.03.2021

- Advertisement -

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम 02 ऩफर अभियुक्त 01.छव्वे लाल बनवासी पुत्र स्व0 नन्द लाल 02.ऊदल बनवासी पुत्र बिन्दू बनवासी निवासीगण ग्राम-भदैया, थाना-लम्भुआ, जनपद-सुलतानपुर को मय 1530ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-110/21 धारा-8/20NDPS ACT व मु0अ0सं0-111/21 धारा-8/20NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-धनपतगंज

थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-19/21 धारा-363,366भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियक्त सौरभ सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी-नवगवां तीर,थाना-धनपतगंज, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-हलियापुर

थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कांपा मे दबिश देकर 1.5 क्विंटल लहन नष्ट करते हुये एक नफर अभियुक्त 01.अहोरे रैदास पुत्र सुकई निवासी ग्राम-कांपा, थाना-हलियापुर, जनपद-सुलतानपुर को मय भठ्टी एवं शराब बनाने वाले उपकरण तथा 45 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना मु0अ0सं0-37/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया ।

थाना-हलियापुर

थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-112/20 धारा-323/504/506/452/307भा0द0वि0 में वांछित/फरार अभियुक्त अशोक उपाध्याय पुत्र वासुदेव उपाध्याय निवासी-हलियापुर,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 82CRPC का आदेश निर्गत होने पर मुनादी कराकर कर आदेश की प्रति उनके घर पर चस्पा की गयी ।


बिहार विधानसभा में सदन के अंदर का देखे घमासान,विपक्ष ने कहा कि पहुँची पुलिस ने विधायकों को घसीटा।


#गोपालहींग वाले की जलती रही संपत्ति,सोता रहा दमकल विभाग,लाखों का सामान स्वहा। #KDNEWS