पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई आयोजित।

0 418

- Advertisement -

डीएम की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई आयोजित।

सुलतानपुर 12 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कक्ष में पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत जिल स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी,  जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर  आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।  
बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत बैंक शाखाओं कुल 295 आवेदन लंबित पाये गये, जिसमें से पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के सर्वाधिक लंबित आवेदन पाये गये। उन्होंने बैठक में भारतीय स्टेट बैंक तथा इण्डियन द्वारा प्रतिभाग न किये जाने को गम्भीरता से लिया तथा बैंक शाखाओं पर लंबित आवेदनों को 13 मार्च को शाखा स्तर पर शिविर आयोजित करके निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुलतानपुर को निर्देशित किया कि बैंक शाखाओं में आवेदक को सम्पर्क करवायें।  

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन, अग्रणी जिला प्रबन्धक आर0पी0 अरोड़ा, बैंक आफ बड़ौदा से अमिन सिन्हा सहित अन्य बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।