#पंचायतचुनाव को लेकर होली के दिन दो पक्ष आमने-सामने,कई थाने की फोर्स मौके पर।
पंचायतचुनाव को लेकर होली के दिन दो सरहंगों में जम कर हुई मारपीट, मौके पर पहुँची पुलिस से छुड़ाया अभियुक्त को
सुलतानपुर जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर होली के दिन दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जम कर मारपीट हुई मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने सरहंग कर रहे समर्थकों को हिरासत लिया लेकिन दबंगई के बल पर कुछ लोगो नर छुड़ा लिया इस बात की भनक लगते ही एसपी विपिन कुमार मिश्रा के आदेश पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची।
बताते चलें कि आज होली के दिन समय लगभग दो बजे थाना क्षेत्र हलियापुर अन्तर्गत ग्राम- झुरहू का पुरवा में प्रथम पक्ष हेमराज निषाद पुत्र स्व0 जंगबहादुर, उम्र- 65 वर्ष व द्वितीय पक्ष रवि यादव पुत्र दुखी यादव, उम्र- 22 वर्ष के मध्य आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थको के बीच हूटिंग होने पर कहा-सुनी हुई थी, जिसमें प्रभात सिंह के समर्थक हेमराज निषाद के पक्ष के लोगो द्वारा रवि यादव की बांउड्री की दीवार को गिरा दिया गया, जिसके प्रतिक्रिया में अखण्डप्रताप सिंह के समर्थक रवि यादव व 20-25 लोगों द्वारा हेमराज के घर पर गाली-गलौज व दरवाजा को पीटा गया, जिससे दोनों पक्षों में मार-पीट हुई । थाना हलियापुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर 04 लोगो को गिरफ्तार करके थाने ला रही थी, पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि हलियापुर चौराहे पर कुछ अराजकतत्वों द्वारा सरकारी वाहन रोककर पुलिस से कहा-सुनी होने लगी तब तक इनके लोगों द्वारा दो लोगों को छुड़वा लिया गया। और गाड़ी रोकने व अभियुक्तों के भागने की घटना का महिला आरक्षी द्वारा विडियों फोटेज बनाया जा रहा था जिससे उपद्रवी रवि यादव द्वारा दुर्व्यवहार कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया । थाना पुलिस द्वारा शेष अभियुक्तों को थाने लाया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है ।
कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है इस पूरे मामले पर नवागत पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने मीडिया को जानकारी दी।
अब #बृंदाबन की नही #सुल्तानपुर की भी देखे होली,आप रह जाएंगे दंग।