दो बस संचालकों ने सवारी विठाने को लेकर खुले आम किया हवाई फ़ायर, पुलिस जुटी जांच में।

0 721

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े दहसत फैलाने के लिए गोली चलाई जा रही हैं। मामला देखा जाय तो बहुत छोटा है लेकिन जनाब यहाँ तो सवाल नाक का हो गया कि तू बड़ी की मैं। सवारी बैठाने को लेकर दो ट्रांसपोर्टर आपस मे भिड़ गए। हाल यह रहा कि बीच सड़क पर दहशत फैलाने के लिये हवाई फायरिंग भी की गई। फिलहाल सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल की बात कह रही है।

- Advertisement -


बस में सवारी भरने के विवाद में गोली चला कर दहशत फैलाने का किया प्रयास,पुलिस मौके पर।

वीओ- दरअसल ये मामला है अखण्ड नगर थानाक्षेत्र के कुंदा भैरवपुर गांव के पास का। यही पर अभय बस सर्विस और रामा बस सर्विस की बस निकली है यहीं पर सवारी बैठाने को लेकर दोनो ड्राइबर क्लीनर आपस मे भिड़ गए। जानकारी मिलने पर पहुँचे दोनो बसों के संचालक और समर्थक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर तू तू मैं मैं शुरू कर दी
इसी दौरान इन्ही में से किसी व्यक्ति ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का भी प्रयास किया। फिलहाल सूचना पर पहुची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।


लंभुआ #विधायक #देवमणि द्विवेदी का फिर हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या है मामला।