जिला बदर की हुई कार्यवाही,पुलिस ने दी जानकारी।

0 409

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-94

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-31.03.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-कुड़वार

01.थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त मंशूर अहमद पुत्र गुलजार अहमद निवासी-बहुबरा,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद तमंचा .32 बोर व 04 अदद कारतूस .315 बोर,01 अदद कारतूस .32 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-103/21 धारा-03/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

02. अपर जिला मजिस्ट्रेट जनपद-सुल्तानपुर अपने निर्णय में अभ्यस्त अपराधी जिससे आम जनमानस में भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया था । जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी तथा लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई, को 06 माह की अवधि के लिये जिलाबदर किया गया । पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर के आदेशानुसार थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा दिनांक-31.03.2021 को अभियुक्त के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई। यदि अभियुक्त जनपद की सीमा के अन्दर पाया जाता है तो उसके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा-10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायगी ।

अभियुक्तगण का नाम पता

01.शाह मोहम्मद पुत्र रफीउल्ला निवासी-कोटिया,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर
02.समद पुत्र फारूख निवासी-कोटिया,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 06,थाना-लम्भुआ से 09,थाना-चाँदा से 03,थाना-गोशाईंगज से 02,थाना-जयसिंहपुर से 03,थाना-अखण्डनगर से 01 कुल 24 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


बस में सवारी भरने के विवाद में गोली चला कर दहशत फैलाने का किया प्रयास,पुलिस मौके पर।


.


लंभुआ #विधायक #देवमणि द्विवेदी का फिर हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या है मामला।