जब अमहट मोड़ पर दबोचा गया चेन स्नेचर, लम्बे समय से छका रहे थे पुलिस।
अमहट मोड़ पर दबोचा गया चेन स्नेचर, दो सोने की चेन बरामद
शास्त्रीनगर चौकी प्रभारी ने टीम के साथ किया वर्कआउट
(सुल्तानपुर)लंबे समय से शास्त्री नगर चौकी पुलिस को छका रहे आखिरकार एक चेन स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है ।लेकिन उसका एक साथी आदिल अभी फरार है।शास्त्रीनगर पुलिस का दावा है कि जल्दी ही उसे भी गिरफ्त में लिया जाएगा ।बताते चलें कि नगर कोतवाली पुलिस की टीम उप निरीक्षक आर•के•रावत ,उप निरीक्षक पी.के.तिवारी ,उप निरीक्षक शैलेंद्र गुप्ता ,हेड कांस्टेबल राकेश मौर्य ,कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल विकास तिवारी आदि की ऑपरेशन पर लगे थे।बीते कई दिन से पुलिस टीम दोनों स्नेचिंग की घटनाओं के खुलासे के लिए लगे थे ।सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की वजह से आज मुख्य अभियुक्त दुबेपुर अमहट मोड़ के पास टीम ने धर लिया ।
लूटी गईं दो सोने की चेन बरामद
स्नेचर के कब्जे से लूटी गई सोने की दो चेन भी बरामद हुई हैं ।पुलिस जल्द ही चेन को कोर्ट के आदेश से महिलाओं को सुपुर्द करेगी ।
अपराध का संछिप्त विवरण
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी, एडिशनल एसपी व सीओ सिटी के निर्देशन में प्र0नि0 को0नगर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 162/21 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अजीम पुत्र मोईन नि0- लाला का पुरवा, व मु0अ0सं0 -179/21 धारा- 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित रोशन पुत्र उमर नि0- नवीपुर डिहवा को सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया गया । उप निरीक्षक आर•के• रावत ने बताया कि जल्दी ही फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पंचायत चुनाव की डेटा में हुई हैं गड़बड़ी इसकी मैंने कर दी है शिकायत-मेनका गांधी।